यदि आप भी फेसबुक का उपयोग सिर्फ मनोरंजन के लिए करते है तो शायद आपको Facebook se paise kaise kamaye की जानकारी नहीं है। इसलिए आप कमाई छोड़ कर reels देखने में अपना समय नष्ट कर रहे।
वर्तमान में फेसबुक सबसे बडा सोशल मीडिया platform बन चुका है जिसके यूजर्स की संख्या 5 बिलियन से भी अधिक है। इतने बड़े यूजर्स नेटवार्क मध्य कमाई करना बहुत ही आसान है। फिर भी यदि आप फेसबुक से पैसे नही कमा रहे है तो आपको इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
आपके लिए जानना जरूरी हैं कि 2025 में फेसबुक से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। अन्यथा आप अपना एक और साल फालतू के पोस्ट को लाइक और शेयर करने में गुजार देंगे। परंतु हम नही चाहते कि आप अपना समय व्यर्थ ही नष्ट करे। इसलिए इस पोस्ट में Facebook se paise kaise kamaye से संबन्धित सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयत्न करेंगे।
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले फेसबुक में एक पेज बनना पड़ेगा और लगता Contnat पोस्ट करके उसे पैसे कमाने लायक बनाना पड़ेगा। क्योंकि पेज से पैसे कमाने के लिए Facebook ने कुछ मापदंड निर्धारित किया है। जब आप वह मापदंड पूरा कर लेंगे तो आप अपने पेज को Monetize कर सकते है और अपने कॉन्टेंट की मदद से पैसे कमा सकते है चलिए फेसबुक से पैसे कैसे कमाए पर विस्तार से चर्चा करते है।
1. Facebook Page से पैसे कमाए
फेसबुक पेज में कंटेंट को 7 भिन्न तरीको से Monetize करके आसनी से पैसे कमाए जा सजते है। फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए पेज में कम से कम 5K Follower और 60K मिनट का Watch Time होना चाहिए। उसके पश्चात् पेज को Monetization के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
List – फेसबुक पेज मोनेटाइजेशन के तरीके
- In-strem Ads
- In-strem Ads for live
- Paid Online Event’s
- Subscription
- Stars
- Ads on Reels
- Performance Bonus
इन्हे भी पढ़े:- फेसबुक पेज Monetize करके पैसे कैसे कमाए
A. In-strem Ads
In-strem Ads फेसबुक का सबसे लोकप्रिय मोनेटाइजेशन Tool हैं इस Tool के माध्यम से You Tube की तरह ही फेसबुक में विडियो को Facebook Audience Network से Monetize करके पैसे कमाए जा सकते है इस Tool से Monetize करने के लिए 5k Follwers और 60k मिनट Watch Time की आवश्यकता होती है जैसे ही पेज इस मापदंड को पूरा करता है पेज पर In-strem Ads का Setup पूरा किया जा सकता है।
B. In-strem Ads for live
In-strem Ads for live इस फीचर्स की मदद से फेसबुक पर live Streaming को मोनेटाइज कर सकते है जिसके लिए पेज पर कम से कम 10K फॉलोअर्स और लास्ट 60 दिनो में 600000 मिनट लाइव स्ट्रीमिंग वाच टाइम होना चाहिए। फिर In-strem Ads for live को Setup किया जा सकता है और लाइव स्ट्रीमिंग करके पैसे कमाए जा सकते है।
C. Paid Online Event’s
फेसबुक पेज में ऑनलाइन इवेंट ऑर्गेनाइज करने का फीचर्स देखने को मिलता हैं। इस फिचर्स की मदद से आप अपने पेज पर किसी कंपनी के लिए आनलाइन इवेंट होस्ट कर सकते है और उसके लिए 10 से 50 हजार रूपए तक चार्ज कर सकते है।
Online Event के लिए फेसबुक ने कोई मापदंड निर्धारीत नही किया है। परंतु एक बात का ध्यान रखे इस फीचर्स की मदद से पैसे कमाने के लिए पेज पर अच्छे फोलवर्स और इंजेगमेंट होना चाहिए।
D.Subscription
Fan Subscriptions का लाभ लेने के लिए Fb Page पर 10000 Followers, 50 हजार पोस्ट इंगेजमेंट तथा 180000 मिनट वाच टाइम होना जरुरी है। जिसके पश्चात फेसबुक पेज मे Subscriptions प्लान सेट अप किया जा सकता है।
E. Stars
Stars फिचर्स से Monetize करने के लिए फेसबुक पेज में 60 दिनो के अंदर 1000 फॉलोअर्स होना चाहिए। फिर आप अपने पेज में Stars Setup कर सकते है जिसके पश्चात आपके यूजर्स आपको Star गिफ्ट कर सकते है जो फेसबुक Wallate में जमा होने लगेगा और 25$ की Earning पूरे हो जाने के पश्चात पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
F. Ads On Reels
Ads on Reels की मदद से सिर्फ reels को ही Monetize किया जा सकता है। इस फिचर्स की मदद से आप अपने फेसबुक पेज में अपलोड लिए गए Reels को Monetize करके उनसे पैसे कमा सकते है। फिलहाल फेसबुक ने इसके लिए कोई क्राइटेरिया निर्धारीत नहीं किया है। इसलिए जब तक आपको फेसबुक Ads on Reels के लिए आमंत्रित नहीं करता है आप इस फिचर्स से कमाई नहीं कर सकते हैं।
G. Performance Bonuses
Performance Bonuses फेसबुक का नया मोनेटाइजेशन टूल है जिसे फेसबुक ने अगस्त 2023 में लांच किया है। फिलहाल यह एक Invite Only Program हैं इसलिए जब तक फेसबुक के द्वारा आपको आमंत्रित नही किया जाता आप Performance Bouns प्राप्त नहीं कर सकते है। इस फिचर्स की मदद से फेसबुक पर इमेज, टेक्स्ट, और विडियो को Monetize किया जा सकता है।
2.Barnd Promotion से पैसे कमाए
Company’s हमेशा ऐसे Group की तलाश करती रहती है जिनके जरिए वे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके। यदि आपके फेसबुक पेज पर अच्छे फोलवर्स है तो ब्रांड आपसे प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते है। जिनके साथ आप स्पॉन्सरशिप पर कार्य कर सकते है और अपने पेज के रिच और इंजेनमेंट के आधार पर उनसे चार्ज ले सकते है। फेसबुक में आपको 100$ से 500$ तक का Promotion offer’s मिल सकता है।
3.Facebook group से पैसे कमाए
Facebook group से पैसे कमाने के लिए एक ऐसे ग्रुप की जरूरत पड़ेगी जिसमे कम से कम 10000 Members हो जिसके पश्चात ग्रुप की मदद से एफीलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन, रेफर & अर्न जैसे तरीको से पैसे कमाए जा सकते है। इसलिए सबसे पहले एक फेसबुक ग्रुप बना लीजिए।
फेसबुक पर ग्रुप बनाना बहुत आसान है यदि आपको Facebook पर अकाउंट क्रिएट करना आता है। तो ग्रुप भी बड़ी आसानी से बना सकते है। ग्रुप बन जाने के पश्चात ग्रुप में हर दिन यूनिक contant पोस्ट करे जिसके फलस्वरूप आपके ग्रुप में मेंबर जुड़ने लग जाएंगे।
फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाने के तरीके
A. Sponsorship
फेसबुक ग्रुप में Sponsorship post करके बहुत ही अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं परंतु फेसबुक Group में Sponsorship आसानी से मिलता नही है। इसके लिए आपके ग्रुप में कम से कम 100K मेम्बर होना चाहिए। तभी आपको अच्छे Sponsorship offer’s मिल मिलेंगे।
Pad Pramotion
फेसबुक पर छोटे Creator अकसर प्रमोशन के लिए बड़े क्रिएटर्स पर निर्भर रहते है अतः आप दूसरे ग्रुप के लिंक अपने ग्रुप में शेयर कर सकते है। और उनके ग्रुप को ग्रो करने में मदद कर सकते हैं जिसके लिए आप उनसे 500रू. से 1000 रू. तक चार्ज कर सकते है।
product Selling
Facebook ग्रूप की मदद से किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से सेल किया जा सकता है। जिसके लिए Product का Images अपने Group में share करे और अपना contact Nu. Deciption में डाल दीजिए यदि किसी को प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वे आपसे संपर्क करेंगे।
4. Facebook Marketplace से पैसे कमाए
Facebook Marketplace एक ऐसा फीचर है जिसकी सहायता से फेसबुक में Digital Shop Open किया जा सकता है और Product sell करके पैसे कमाए जा सजाते हैं।
फेसबुक Marketplce में आप किसी भी प्रोडक्ट का इमेज शेयर कर सकते है और उससे जुडी जानकारी Description दे सकते हैं यदी किसी को प्रोडक्ट पसंद आएगा तो आपसे सम्पर्क करेगा जिसके पश्चात आप उनके ऑर्डर को पूरा करके अच्छी कमाई कर सकते है।
5. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
Affiliate Marketing की मदद से आप फेसबुक पर पहले दिन से ही पैसे कमा सकते है। जिसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट का एफीलिएट लिंक ग्रुप में शेयर करना होता है और जब आपके एफीलिएट लिंक के द्वारा कोई product खरीदता है। तब उसका एफीलिएट commission आपको दिया जाता है।
यदि आप एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना चाहते है तो नीचे कुछ टॉप ब्रांड का Name दिया गया है। जिसके Affiliate Program आप join कर सकते है।
- Amazon
- Flipkart
- Mantra
- Clickbank
6. Facebook Account Manager से पैसे कमाए
फेसबुक की अच्छी जानकारी होने पर अकाउंट मैनेजर का जॉब करके भी पैसे कमाए जा सकते है। जिसमे 10 हजार से लाखो रुपए तक की सैलरी आपको मिल सकती है। Facebook अकाउंट मैनेजर के job के लिए आप ग्रुप या पेज एडमिन से सम्पर्क कर सकते है। या फ्री लांसर sites पर अपना profile क्रिएट कर सकते है।
7. Facebook Ads से पैसे कमाए
Facebook Ads बिलकुल Google Ads की तरह कार्य करता है। जिसकी सहायता से फेसबुक पर एफीलिएट मार्केटिंग, लीड जेनरेशन, रेफर& अर्न जैसे आदि तरीको से पैसे कमाए जा सकते है।
चुकी Facebook Ads अन्य एड्स की तुलना में सस्ता होता है इसलिए कम पैसे में अधिक लोगो तक पहुंच सकते है। जिसके कारण बहुत से क्रिएटर पैसे कमाने के लिए फेसबुक एड का उपयोग करते है।
8. Facebook Group And Page selling से पैसे कमाए
Facebook Group or Pages की selling लाखो में होती है। जिसकी कीमत ग्रुप और पेज में Member’s की संख्या के आधार पर तय किया जाता है। मैंबर्स की संख्या जितनी अधिक होती है उसकी कीमत उतनी बढ़ती चली जाती है। यदि Facebook Group या Page में यूनिक मेंबर्स है और इंजेगमेंट भी अच्छा अच्छा है तो उन्हें सेल करके लाखो रूपये कमाए जा सकते है।
9. Facebook Reels से पैसे कमाए
Reels का फीचर Facebook में नया है। इसलिए इसमें कंपीडिशन काफी कम है। क्योंकि लोगो को इसके बारे में जानकारी ही नही है। इसलिए यदि आपके reels viral होते है। तो आप फेसबुक बोनस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते है। और 100$ से 3500& तक Reels Bonus प्राप्त कर सकते है।
यदि आप बिलकुल ही नए है तो reels से start कर सकते है। क्योंकि यह फिचर अभी नया है। इसलिए Reels पर आपको सफलता आसानी से मिल सकती है।
10. PPC Network से पैसे कमाए
PPC Network का full from (pay par click) है नाम से ही पता चल जाता है। इसमें click के पैसे मिलते है। बहुत से ऐसे website होते है। जो उन पर ट्रैफिक लाने के पैसे देते है।
आप उन नेटवर्क से जुड़ सकते है और उनका लिंक Groups में शेयर कर सकते है और क्लिक के जरिए पैसे कमा सकते है। यदि आप इसे आजमाना चाहते है तो मैने कुछ website के name नीचे दिया है। जिसे आप यूज कर सकते हैं।
1.viral9
2. Recontanten
11. Apps Development से पैसे कमाए
यदि आपको App Devlopmet की जानकारी है। तो आप फेसबुक में App Development का काम कर सकते है । जिसके लिए फेसबुक बहुत अच्छा पेमेंट देता है। इसके अलावा फेसबुक के द्वार Application को Monetize करके पैसे कमाए जा सकते है।
1000 व्यूज के लिए फेसबुक कितना भुगतान करता है?
फेसबुक पर व्यूज पर होने वाली कमाई Ad के RPM पर निर्भर करती है। चुकी फेसबुक में 0.5$ से 4$ तक का RPM मिल मिलता है। यदि इसी आधार पर गड़ना करे तो फेसबुक में 1000 Views पर 0.5$ से 4$ तक कमाए जा सकते है।
✅ इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए
✅ लीड्स अर्क से पैसे कैसे कमाए
✅ बिजगुरुकुल से पैसे कैसे कमाए
✅ एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए
FAQ FOR- Facebook se paise kamane ke tareeke
फेसबुक पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?
Facebook like के कोई पैसे नही देता है फेसबुक पर होने वाली कमाई पूर्ण रूप से इसमें चलने वाली Ads पर निर्भर होती है।
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
फेसबुक फॉलोअर्स के लिए पैसे नही देता है परंतु जब फेसबुक पेज में 5k Follower हो जाते है फेसबुक पेज को Monetize करके पैसे कमाए जा सकते है।
निष्कर्ष – Facebook me paise kaise kamaye
दोस्तो इस पोस्ट में हमने आपको Facebook se paise kaise kamay in hindi की जानकारी शेयर किया। आशा करते है, आपको पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। आप अपना Opininain Coment में जरूर बताएं।
Nice 👍🙂🤗 super 😊 must
Rupaye kahan se aaenge
जब आपका पेज मोनेटाईज हो जाएगा फेसबुक आपको पैसे देगा।
Paisa
फेसबुक पर जब आप 100$ की कमाई पूरा कर लेंगे आपके पैसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Hs