यदि आप भी फेसबुक का उपयोग करते है। और फेसबुक पेज से पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहे है। तो चिंता न करें इस पोस्ट में आपको फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं। जिसे पढ़ने के पश्चात् अवश्य ही फेसबुक पेज से पैसे कमाए जा सकते है।

youtube की तरह फेसबुक पर video Upload करके उसे Facebook Ad Network से Monetize किया जा सकता है। और विडियो से पैसे कमाए जा सकते है।
परंतु जिस प्रकार YouTube पर Earning के लिए 1000 subscriber और 4000 घंटे का watch Time निर्धारित किया गया है। उसी प्रकार Facebook पर भी Monetization Eligibility निर्धारित किया गया है।
और जब पेज उस क्रिट्रेरिया की पूरा कर लेता है पेज Monetization के लिए एलिजिबल हो जाता है। इसलिए आज के पोस्ट में हम सर्वप्रथम Facebook monetization eligibility india के विषय में चर्चा करेंगे। जिसके पश्चात फेसबुक पेज Monetize कैसे करे की जानकारी देंगे।
फेसबुक मोनेटाइज कब होता है?
Facebook Page में video Monetize के लिए कम से कम 5k Follower और लास्ट 60 days में 60k मिनट Watch time होना चाहिए। जिसके पश्चात पेज को Monetize करके पैसे कमाए जा सकते है।
फेसबुक पेज को कितने तरीको से मोनेटाइज किया जा सकता है।
Facehook पेज पर Contant को 6 भिन्न तरीको से Monetize किया जा सकता है। जिनमें In-Stream Ads , Subscriptions, Stars Program, Reels Bonuses महत्वपूर्ण है। जिनकी Eligibility निम्न प्रकार है।
Facebook monetization eligibility india
Monetization Tool | Eligibility |
In-Stream Ads for On-Demand | 5K Followers और 60K Watch Time |
In-Stream Ads for Live | 10K Followers और 600K watch Time |
Subscriptions | 10K Followers और 50K Engegment |
Stars Program | 1000 Followers only |
Reels Bonuses | Invite Only Program |
Meta Brand Collabs Manager | 1000 Followers |
In-Stream Ads for On-Demand
In stream Ads के जरिए फेसबुक पेज पर video को Monetize कर सकते है। जिसके लिए Facebook पेज पर 5 हजार फॉलोअर और 60k मिनट watch Time की जरुरत होती है। जिसके पश्चात Monetization के लिए Apply किया जा सकता है।
In-Stream Ads for Live
Live Ads फीचर्स की मदद से फेसबुक पेज में live video को Monetize कर किया जा सकता है जिसके लिए फेसबुक पेज पर 10000 हजार followers और 600000 मिनट live watch time होना चाहिए।
Subscriptions
Facebook Page पर subscription button Enable करने के लिए पेज पर कम से कम 10 हजार फॉलोअर और 50000 पोस्ट इंगेग्मेंट होना चाहीए। जिसके पश्चात पेज पर Subscription Button Enabal कर सकते है।
Stars program
Facebook Star Program से जुड़ने के लिए Facebook page पर 1000 Follwer होना अनिवार्य है। जिसके पश्चात Star प्राप्त करके पैसे कमाए जा सकते है।
Reels Bonuses
Reels Bonus एक Invite Only प्रोग्राम है। इसलिए जब तक फेसबुक स्वयं Reels फिचर्स के लिए आपका चयन नही करता आप बोनस में सामिल नही हो सकते। यदि आप Reels Bonus लेना चाहते है तो लगातार पेज में Quality Reels post करते रहे जिसके पश्चात आपको 100$ से 3500$ तक का Reels Bonus मिल सकता है।
Meta Brand Collabs Manager
Meta brand से फेसबुक पेज को Monetize करने के लिए कम से कम 1000 Follower और 15000 Post Engagement तथा 180000 मिनट Watch Time की जरूरत होती है। जिसके पश्चात पेज में ब्रांड के साथ Collabs करके अच्छे पैसे कमाए जा सकते है।
दोस्तो अब तक आपको Facebook Page Monetization in Hindi के तरीको के बारे में जानकारी हो चुकी होगी, आइए अब जानते है। फेसबुक पेज को मोनेटाइजेशन कैसे करें?
फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें
फेसबुक पेज मोनेटाइज करने के लिए आप नीचे दिए Setps फॉलो कर सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाईल में Chrome Browser open कर लीजिए।
- उसके पश्चात Google Search बार में Facebook Creator studio Search करे।
- First Nu. में Facebook का official Page दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।
- जिसके पश्चात आपके सामने login का Option show होगा।
- जिसमे अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर login करे।
- आपके सामने फेसबुक Creator studio का Dashboard Open हो जायेगा।
- जहां मेनू बार में Monetization के option पर click करे।
- जहा पर आपके सारे pages दिखाई देंगे जिसके बगल में setup का option show होगा।
- setup के option पर click करके Monetization के लिए Apply करे।
- यदि फेसबुक की टीम आपको Eligible पाती है। तो Monetization Enable कर दिया जायेगा।

FAQ FOR – Facebook Page Monetize kaise kare
फेसबुक पेज से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?
फेसबुक पेज से पैसे कमाने की कोई सीमा निर्धरित नही है। हम जितना अधिक फेसबुक पर कार्य करेंगे उतनी अधिक मात्रा में पैसे कमा सकते है। हालाकि एक अनुमान लेकर चले तो फेसबुक पेज की मदद से क्रिएटर 100$ से 10000$ तक हर महीने कमा सकता है।
फेसबुक को मोनेटाइज करने के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?
Facebook Page Monetize करना बहुत ही आसान है। यदि आपके Facebook Page पर 5000 हजार फॉलोअर्स और 60k मिनट Watch Time complete हो चुका है। तो आप Facebook Creator studio में login करके Monetization के लिए Apply कर सकते है।
निस्कर्ष – फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें
दोस्तो इस पोस्ट में हमने आपको फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें,और Facebook page monetization eligibility in India के विषय में जानकारी शेयर की। आशा करते है, आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। आप अपना Opinion Comment में जरूर बताएं।
इन्हे भी पढ़े :-
✅ फेसबुक पर कितने फ्लोर होने पर पैसे मिलते हैं?