Airtel Payment Bank Se Paise kaise kamaye (20 हजार महीना)

आपने Airtal का नाम तो सुना ही होगा और शायद कुछ लोग Airtal का सिम भी उपयोग करते होंगे। परंतु क्या आपको Airtal payment Bank kya hai के विषय में जानकारी है।

आपने Airtal का नाम तो सुना ही होगा और शायद कुछ लोग Airtal का सिम भी उपयोग करते होंगे। परंतु क्या आपको Airtal payment Bank kya hai के विषय में जानकारी है।

Airtal सभी प्रकार की बैंकिग सुविधा उपलब्ध करता है। जिसके लिए एयरटेल पेमेंट बैंक में Account open करना पड़ता है फिर आप सभी प्रकार के बैंकिग सुविधा का लाभ ले सकते है।

Airtel Payment Bank Se Paise kaise kamaye | Airtal payment Bank Account Open kaise kare

आज के इस पोस्ट में हम आपको Arital payment bank kya hai और airtel payment bank se paise kaise kamaye की पूरी जानकारी शेयर करने वाले है तो पोस्ट को पूरा जरूर पढे.।

Airtel payment bank kya hai | एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है

भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Airtal को RBI द्वारा 2016 में बैंकिंग कार्य के लिए अनुमति मिली। जिसके पश्चात Airtal payment Bank की स्थपना हुईं। Airtal payment Bank पर हम सभी प्रकार के बैंकिंग सुविधा का लाभ घर से के सकते है।

वर्तमान में Airtal payment bank का 5000 करोड़ से भी अधिक का कारोबार फैला हुआ है। Airtal payment bank हमारे बैंकिंग से जुडे सभी काम आसनी से कर देता है। जिसकी मदद से हम घर बैठे, बिल पैमेंट, मोबइल रिचार्ज, पैसे ट्रांसफर, आदी कार्य कर सकते है।

इसमें अकाऊंट ओपन करना फ्री है। जिसे हम Airtal Thanks App की मदद से ओपन कर सकते है, या एयरटेल Csp सेंटर पर जाकर ओपन कर सकते है।

Airtal Thanks App Download kaise kare

Airtal Thanks App को हम Play Store से डायनलोड कर सकते है। एयरटेल Thanks एप डाऊनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप फॉलो करे।

Airtal Thanks App Download kaise kare
Airtal Thanks App Download kaise kare
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन कर लिजिए।
  • सर्च बार में Airtal Thanks App Serach कीजिए।
  • First नंबर पर Airtal Thanks App show होगा।
  • Insttal के ऑप्शन पर Click करे।
  • आपके मोबाइल में Thanks App Download हो चुका है।

दोस्तो Airtal Thanks App Download हो जाने के पश्चात् सफलता पूर्वक अकाउंट क्रिएट कर ले।

Airtal Thanks App registration kaise kare ( एयरटेल पेमेंट बैंक कैसे खोलें )

Airtal Thanks app में हम अपनें मोबाइल nu. की सहायता से रजिस्ट्रेशन कर सकते है। चलिए इसे कुछ आसान से step में समझते हैं।

Airtal payment Bank Account Open kaise kare
Airtal payment Bank me Account Open kaise kare
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में एयरटेल थैंक्स App ओपन कर लिजिए।
  • Let’s start के आप्शन पर Click करे।
  • आपकी सामने मोबाइल नंबर फिल करने का आप्शन show होगा। मोबाइल Nu. दर्ज करें।
  • आपके मोबाइल ने Otp आएगा जिसे दर्ज करके मोबाइल nu. Verify कर लिजिए।
  • अपना Name और पता दर्ज करके प्रोफाइल पूरा कर लिजिए।

दोस्तो आपके सामने Thanks App का डैशबोर्ड खुल जायेगा। जिसमे हम अपने बैंक Account Add करके बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते है।

Airtal payment Bank Account Open kaise kare (एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले)

एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता खोलना बहुत ही आसान है। जिसमे हम 2 तरीको से Acoount ओपन कर सकते है।

Airtal payment Bank में अकाऊट ओपन करने के लिए हम CSP सेंटर की मदद ले सकते है। भारत में करीबन 10 लाख CSP सेंटर उपलब्ध है। आप अपने नजदीकी CSP सेंटर में जाकर Account open कर सकते है। इसमें अकाऊंट ओपन करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना पड़ता है। फिर भी Csp सेंटर पर आपको ऑनलाइन चार्जेस देने पड़ सकते है।

यदि आप घर से ही एयरटेल पेमेंट बैंक पर अकाऊट ओपन करना चाहते है, तो आप Airtal Thanks App की मदद से अपना Account open कर सकते है। जिसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में Airtal Thanks App Insttal कर लिजिए।

दोस्तो Airtal Thanks App से Account open करना बहुत ही आसान है, चलिए एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले आसान से step में समझते है।

Airtal payment Bank par Account Open kaise kare
Airtal payment Bank par Account Open kaise kare
  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में Airtal Thanks App open कर लीजिए।
  • डैशबोर्ड में right corner पर More के ऑप्शन पर Click कीजिए।
  • First नंबर पर Get Wallate के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • नया पेज ओपेन होगा जिस पर अपना नाम, Date of birth, और डॉक्यूमेंट id का नम्बर दर्ज करे।
  • डॉक्यूमेंट के लिए आप आधर कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, आदि का उपयोग कर सकते है।
  • जरूरी जानकारी दर्ज करने के पश्चात् कंटिन्यू के आप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • उसके पश्चात् अपना 4 अंको का M-pin क्रिएट करे।
  • आपके मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा OTP दर्ज करके verify कर लिजिए।

दोस्तो आपका एयरटेल पेमेट बैंक का Wallate एक्टिव हो चुका है। जिसका KYC पूरा करने के पश्चात् हम अपने Account का उपयोग कर सकते है।

एयरटेल पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट कैसे खोलें

सर्वप्रथम अपने मोबाइल में एयरटेल पेमेंट बैंक का App ओपन कर लिजिए। नीचे Right corner पर More के आप्शन पर click कीजिए। पहले नंबर पर बैंकिंग का आप्शन दिखाई देगा। बैंकिंग पर क्लिक करे।

नया पेज ओपेन होगा जहा पर Bank Home पर click करे। उसके बाद view profile button open कर लिजिए। जहा पर आपको kYC का ऑप्शन दिखाई देगा।

KYC आप्शन पर click करने पर आपको दो आप्शन दिखाई देगा। 1. Upgrade to Saving Account 2.Upgrade at our banking point

  1. Upgrade to Saving Account पर click करके हम अपना Acoount घर पर ही ओपन कर सकते है। जिसके लिए आपको वीडियो kYC करना पड़ेगा।
  2. Upgrade to our banking point पर click करके हम अपने आस पास स्थित सभी CSC points की जानकारी ले सकते है। और बैंकिग प्वाइंट में जाकर KYC पूरा कर सकते है।

जैसे ही आप अपना KYC सफलता पूर्वक पूरा कर लेते है। आपको Acoount नंबर और बाकी सभी जानकारी मिल जाता है। और आप Airtal Payment Bank का लाभ ले सकते है।

Airtel Payment Bank Virtual Debit Card Apply kaise kare

Airtal payment Bank हमे डेबिट कार्ड भी प्रोवाइड करता है। जिसका उपयोग हम शॉपिंग, पैसे डिपॉजिट, पैसे निकालना , आदि कार्य के लिए कर सकते है। Airtel Debit Card आप निम्न स्टेप को फॉलो करके आर्डर कर सकते है।

सर्वप्रथम अपने मोबाइल में Airtal Thanks App open कर लिजिए। उसके पश्चात् More के आप्शन पर क्लीक कीजिए। जहा पर आपको My Virtual Debit Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको MPIN दर्ज करके Verify करना पड़ेगा।

आपके सामने आपका Virtual Debit Card दिखाई देगा। कुछ दिनो के अन्दर आपका डेबिट कार्ड पोस्ट द्वारा आपके घर पहुंच जाएगा।

Airtel Payment Bank se paise kaise kamaye (एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए)

Airtal payment bank का उपयोग करके हम पैसे की बचत कर सकते है। और साथ ही कुछ Eranig भी कर सकते है। चलिए हम आपको Airtel Payment Bank से पैसे कैसे कमाए की जानकारी विस्तार से देते है।

Airtal payment Bank CSP सेंटर से पैसे कैसे कमाए

Airtal payment bank हमे CSP सेंटर खोलने की सुविधा उपलब्ध करता हैं। Airtal CSP सेंटर खोलकर आप हर महीने 10 से 15 हज़ार रूपए की कमाई कर सकते है। Airtal payment bank CSP सेंटर ओपन करने के लिए हम ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जब आपको CSP सेंटर की अनुमति मिल जायेगी आप Airtal payment bank पर लोगो का अकाउंट ओपन कर सकते हैं। जिसके लिए Airtal पर कमीशन दिया जाता है।

इसके अतिरिक्त जब आपका कस्टमर अकाउंट का उपयोग करता है। तो उसके ट्रांजेक्शन पर भी Airtal अच्छी खासी कमीशन प्रदान करता है। इस तरह आप Airtal पे बैंक में Acoount ओपन करके लाइफ टाइम अर्निग कर सकते है।

Airtel Payment Bank se Recharge karke paise kaise kamaye

Airtal payment Bank हमे मोबाइल रिचार्ज पर कुछ न कुछ कैशबैक देता है। जिसकी राशि 50 से 100 रू. तक हो सकती है। आप अपने दोस्त, रिश्तेदार का मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। और cashback के रूप में कमाई कर कार सकते है।

इसके अतिरिक्त यदि आप Airtal payment Bank का CSP सेंटर ज्वॉइन करते है। तो आपको हर रिचार्ज पर एक्सट्रा कमीशन भी मिल जायेगा।

Airtal payment Bank se Refer karke paise kaise kamaye

Airtal Thanks App हमे Refer एंड Earn की सुविधा देता है। Airtal Thanks App पर हम अपने दोस्तो को आमंत्रित करके प्रतिदिन 500 रू. तक Earn कर सकते है।

Airtal Thanks App पर यदि हम किसी को आमंत्रित करते है। तो सफलता पूर्वक अकाउंट बन जानें पर हमे 50 रू. मिलता हैं। इसके अतिरिक्त जब आपका friend Airtal payment bank पर First रिचार्ज करता है। तो 50 रू. देता है।

Airtal Thanks App को refer करने के लिए आप अपना रेफर लिंक Whatsapp, Facebook, instagram, आदि सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है।

Airtel payment Bank offers se paise kaise kamaye

Airtal payment Bank पर हमे विभिन्न प्रकार का ऑफर्स देखने को मिलता है। जिसकी जानकारी हम Airatl Thanks App पर offers Sections पर जाकर देख सकते है।

offers का उपयोग करके हम कैशबैक Eran कर सकते है। Airtal हर दिन कुछ न कुछ नया ऑफर यूजर्स के लिए लेकर आता है। जिनका हम उपयोग कर सकते है।

Shoping se paise kaise kamaye

दोस्तो यदि आप ऑनलाइन शापिंग करते है, तो भुक्तान के लिए Airtal payment Bank का उपयोग कर सकते है। Airtal payment Bank हमे हर ट्रांजेक्शन पर कैशबैक देता है।

एयरटेल पेमेंट बैंक में कितना कमीशन मिलता है?

एयरटेल पेमेंट बैंक में यदि आप किसी का Account Open करते है। तो आपको 150 रू. का कमीशन मिलता है। साथ ही यूजर्स के 1 लाख से अधिक के लेनदेन पर 0.15% कमीशन मिलता है। इसके अतिरिकत रिचार्ज करने पर भी कमीशन प्राप्त हो जाता है।

✅ बिजगुरुकुल से पैसे कैसे कमाए

✅ लीड्स गुरु से पैसे कैसे कमाए

गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए

Hipi App से पैसे कैसे कमाए

MintPro App से पैसे कैसे कमाए

रेफर करके पैसे कैसे कमाए

Koo App से पैसे कैसे कमाए

FAQ – एयरटेल पेमेंट बैंक में खाता कैसे खोले

एयरटेल पेमेंट बैंक के क्या फायदे हैं?

Airtal पेमेंट बैंक की मदद से हम घर बैठे ही सभी बैंकिंग सुविधा का लाभ ले सकते है। साथ ही पेमेंट बैंक हमे हर ट्रांजेक्शन पर कैशबैक देता है। जो अन्य किसी बैंक पर नही मिलता है।

एयरटेल पेमेंट बैंक में कैशबैक कैसे प्राप्त करें?

Airtal payment bank पर मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, आदि ट्रांजेशन पर कैशबैक मिलता है।

Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Join Our WhatsApp Group!