koo App Kya Hai – जानिए Koo App से पैसे कैसे कमाए जा सकते है।

हमारे विचार से Koo App को सिर्फ ट्वीट करने के लिए उपयोग नही करना चाहिए। क्योंकि जब हमने Koo App पर Reasarch किया तो हमने पाया Koo App से पैसे भी कमाए जा सकते है।

जब ट्वीटर द्वारा भारत के पॉलिसी को मानने से इंकार कर दिया गया। तब आत्मनिर्भर भारत से तहत Koo app लॉन्च किया गया। जिसमे ट्वीटर की तरह ट्वीट करने का फिचर्स युजर्स को दिया जाता है। परंतु हमारे विचार से Koo App को सिर्फ ट्वीट करने के लिए उपयोग नही करना चाहिए। क्योंकि जब हमने Koo App पर Reasarch किया तो हमने पाया Koo App से पैसे भी कमाए जा सकते है।

koo App se paise kaise kamaye
koo App se paise kaise kamaye

लेकिन अधिकतर लोगो को Koo App se paise kaise kamaye से सम्बंधित जानकारी नहीं होने के कारण इस पर कोई ध्यान नही देता है। यदि आपको Koo App से पैसे कमाने है, तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े इस पोस्ट में आपको Koo App se earning kaise kare की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी। लेकिन इससे पहले चलिए Koo App kya hai जान लेते है।

कू एप क्या है?(koo app kya hota hai)

Koo एक सोशल मीडिया platform हैं। जिसकी स्थापना सन 2020 में आत्मनिर्भर भारत तहत किया गया था। जब ट्वीटर द्वारा भारत के पॉलिसी को मानने से इंकार कर दिया गया। तब भारतीय यूजर्स के लिए koo app को लॉन्च किया गया। जिसमे अन्य सोशल मीडिया की तरह वीडियो,फोटो,पोल, आदि पोस्ट करने का फिचर्स यूजर्स को दिया जाता है।

Koo app को हम ट्वीटर का अल्टरनेटिव भी कह सकते है इसमें फर्क सिर्फ इतना है इस पर ट्वीट को Koo नाम से सम्बोधित किया जाता है।

koo App Download APK

Koo app को आप Play Store की मदद से Downlod कर सकते है। या हमारे द्वारा नीचे दिए गए लिंक से डाऊनलोड कर सकते है।

koo App Download APK
koo App Download APK
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन कर लीजिए।
  • उसके पश्चात् Play store के सर्च बार में Koo app सर्च किजिए।
  • First’ नंबर पर Koo App का इंटरफेस दिखाई देगा। जिसके बगल में Install बटन होगा।
  • install के आप्शन पर क्लिक कीजिए।

आपके मोबाइल में सफलता पूर्वज Koo App Install हो चुका है।

Koo App में अकाउंट कैसे बनायें

Koo App मे अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। इसमें हम मोबाइल नंबर, Email ID, या गूगल की मदद से अकाऊट क्रिएट कर सकते है। अकाउंट क्रिएट करने के लिए आप नीचे दिए पोस्ट फोलो कर सकते है।

Koo app par Account Open kaise kare
Koo app par Account Open kaise kare
  • सर्वप्रथम अपने मोबाइल में Koo App ओपन कर लिजिए।
  • जहां पर आपको मोबाइल नंबर दर्ज करने का आप्शन दिखाई देगा। जिसमे मोबइल नंबर दर्ज करके Submit ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा OTP दर्ज करके Verify Button पर क्लिक कीजिए।
  • नए पेज में प्रोफाइल फोटो लगाने का आप्शन दिखाई देगा। अपना प्रोफाइल फोटो का चयन करके Next Button पर क्लिक कीजिए।
  • New page ओपन होगा। जहां पर आपको अपनी कैटेगिरी चुनने को मिलेगा। अपनी कैटिगिटी का चयन करके Next पर क्लिक कीजिए।

दोस्तो इन साधारण स्टेप को पूरा करके आप koo एप पर अपना अकाउंट बना सकते हैं।

Koo एप से पैसे कैसे कमाए (koo par paise kaise kamaye)

Koo App पर Refer & Eran और Speen करके पैसे कमाने का मौका मिलता है। इसके अतिरिक्त koo पर अच्छे फॉलोअर्स जोड कर उनकी मदद से एफीलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन जैसे आदि तरीको से पैसे कमाए जा सकते है। चलिए इन्हे कुछ प्वाइंट में समझने का प्रयत्न करते है।

Koo App रेफर करके पैसे कमाए

जब भी कोई नया Application लॉन्च होता है मार्केटिंग के लिए कंपनी Refer& Earn का ऑफर जरूर देता हैं। Koo app में भी Refer करने का फिचर्स दिया जाता है। जिसके तहत एक रेफर करने पर 25000 Coin दिया जाता है। जिसे Reedm करके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त Koo App पर मिले Coin को शॉपिंग वाउचर के रूप में भी क्लेम किया जा सकता है। koo पर आपको Amazon,Flipkart, Hostinagr जैसी कंपनिया के शॉपिंग वाउचर मिल जाएंगे। आप अपने इच्छा से किसी का भी चयन कर सकते हैं।

Download Koo App And Calme 25 RS. Instant

Koo App पर चेक इन करके पैसे कमाए

Koo app में हर दिन Chake In करने पर कुछ coin दिया जाता है साथ ही प्रतिदिन 10 मिनट का से अधिक Koo App यूज करने पर अतिरिक्त Coin दिया जाता हैं जिसे पैसे में कनवर्ट करके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Brand को प्रमोट करके पैसे कमाए

Brands को हमेशा अच्छे नेटवर्क की तलाश होती है। जहां पर वे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सके। Koo App पर भी आपको अच्छे अच्छे ब्रांड मिल सकते है। जिनको आप प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो। जिसके आपको लिए आपको अपने अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स जोड़ने पड़ेंगे।

रेफर करके पैसे कमाए

मार्केट में बहुत सारे App मौजूद है जो रेफर के बहुत ही अच्छे पैसे देते हैं कुछ Apps तो एक रेफर के 1000 रुपए तक प्रदान करते है। आप उनका रेफर लिंक Koo App में प्रमोट कर सकते है। और प्रत्येक रेफर पर 1000 रुपए तक की कमाई कर सकते है।

Top 10 Best Refer And Earn Apps In Hin

ब्लॉग प्रमोट करके पैसे कमाए

90% ब्लॉगर्स को Google से ट्रैफिक नही मिलता है। जिसके कारण उन्हे ट्रैफिक के लिए अन्य माध्यम पर निर्भर रहना पड़ता है। आप उनके ब्लॉग को Koo app पर प्रमोट कर सकते है। जिसके लिए आप 500 से 1000 रुपए तक चार्ज कर सकते है

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

FAQ – Koo App Se Paise Kaise

Koo App से कितने रुपए Withdrawal कर सकते है?

Koo App पर आप मिनिमन 2 रुपए से Withdrawal कर सकते है।

Koo App पर कितने पैसे मिलते है?

Koo app रेफर करने पर 25000 coin मिलते है। जिसे हम बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Koo App का मालिक कौन है?

Aprameya Radhakrishna और Mayank Bidawatka जी koo App के मालिक है। जिन्होंने आत्मनिर्भर भारत के तहत मई 2020 में koo app लांच किया था।

Share your love

3 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Join Our WhatsApp Group!