जब से लोगो को पता चला Moj से पैसे कमाए जा सकते है सभी गूगल में Moj App par followers Kaise Badhaye सर्च करने लगे है क्योंकि जब तक Moj में अच्छे फॉलोअर्स नही होंगे पैसे नही कमाए जा सकते है इसलिए Moj App पर Followers कैसे बढ़ाएं जानना जरूरी हो जाता है।
इसी बीच कुछ लोग गलत तरीके से फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए मेहनत करने लग जाते है लेकिन यह उचित नही है हम इसकी सलाह कभी नही देंगे। क्योंकि फर्जी फॉलोअर्स से पैसे कामना मुमकिन नहीं है। इसलिए आपको उचित तरीके अपना कर ही अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहिए।
Moj Par Followers Kaise Badhaye (मोज पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए?)
Moj एक मोस्ट पापुलर सोशल मीडिया platefrom है जिसमे 10 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स है। इतने बढ़े ऑडियंस नेटवेर्क होने के कारण Moj App में पैसे कमाने के अनेक सोर्स उपल्ब्ध हैं। परंतु Moj App से पैसे कमाने के लिए अच्छे फॉलोअर्स की जरूरत होती है इसलिए moj पर फॉलोअर्स बढ़ाना अनिवार्य हो जाता है।
परंतु जानकारी के आभाव में लोग ऐसे गलती कर लेते है जिनके कारण उनके पेज का Reach Down हो जाता है। और फॉलोअर्स भी नही बड़ पाते है इसलिए यदि आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ाने है तो उन गलतियों से बच कर रहना है और सही तरीके से काम करना है।
वैसे हर सोसल मीडिया में कुछ नियम और शर्ते सामिल करी जाति है। यदि उनके अनुरूप कार्य किया जाए तो फॉलोअर्स अपने आप बढ़ने लग जाता है। मोज ने भी अपनी नियम और शर्ते दर्शा रखी है। यदि आप उसे समझ कर उसके अनुरूप कार्य करेंगे तो आपकी रिच बढ़ जाएगी और फॉलोअर्स भी बढ़ने लग जाएंगे।
Moj App par followers Kaise Badhaye 10 Tricks
- Profiles Optimization करे
- Qulity Content Post करे
- Niche Based Post करे
- Consistant Post करे
- Tranding Topic पर पोस्ट करें
- POPULAR CREATOR के साथ VIDEO बनाएं
- Post share करे
- Popular Hashtag का उपयोग करे
- Audience Rentention पर फोकस करें
- CHALLANGE VIDEOS का हिस्सा बनें
1. Profiles Optimization करे
Moj पर अकाउंट क्रिएट करते ही सबसे पहले प्रोफ़ाइल को ठीक से ऑप्टिमाइज करना बहुत ही जरुरी है इसलिए अपने प्रोफाइल को जितना अधिक हो सके अट्रैक्टिव बनाने का प्रयास करे। क्योंकि इससे युजर्स एक्सपीरियंस का अच्छा प्रभाव पढ़ता है और फॉलोअर्स बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है।
2.Qulity Content Post करे
किसी भी pletfrom पर ग्रो करने के लिए Post की Qulity पर विशेष शयन देना चाहिए। क्योंकि Qulity Contant की वायरल होने की संभावना अधिक होती है। इसलिए जितना ज्यादा हो सके यूनिक और ओरिजनल कंटेंट शेयर करे और किसी भी दूसरे pletfrom का वीडियो अपलोड न करे अन्यथा विडियोज की Reach कम हो सकती है।
3.Niche Based Post करे
Moj पर अकाऊंट क्रिएट करने से पहले एक Niche चयन कर लिजिए और उसी के अनुरूप ही पोस्ट करना करे। क्योंकि लगातर एक ही Niche पर पोस्ट करने से पेज की reech बड़ जाती है और यूजर्स को पॉजिटिव सिग्नल पहुंचता है जिसके कारण Niche से संबंधित पोस्ट देखने के लिए यूजर्स फॉलो कर लिया करते है।
4.Consistant Post करे
किसी भी सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए Consistant रहना बहुत ही जरूरी होता है। लगातार पोस्ट करने से पोस्ट वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए हर दिन 3 से 4 पोस्ट Post करना चाहीए। और हो सके तो प्रतिदान एक निर्धारित समय में पोस्ट करने का प्रयत्न करे।
5.Tranding Topic पर पोस्ट करें
सोशल मिडिया पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होते रहता है। हो सके तो उन वायरल सॉन्ग या डायलॉग पर पोस्ट करने का प्रयत्न करे जिससे पोस्ट आसानी से वायरल हो जाता है। और पोस्ट वायरल होने पर Followers बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है। इसलिए ट्रेंडिंग या वायरल कंटेंट पर पोस्ट करे।
6.POPULAR CREATOR के साथ VIDEO बनाएं
हर सोसल मीडिया पर आपको पापुलर क्रिएटर देखने को मिल जाएंगे। Moj पर भी बहुत सारे पापुलर क्रिएटर मौजुद है जिनके मिलियन में फॉलोअर्स है आप उनके साथ Remix Videos बनाने का प्रयत्न करे जिनसे उनके फोलवर्स भी आपको फॉलो करने लगेंगे।
7.Post share करे
सिर्फ कॉन्टेंट बनाने से फॉलोअर्स नही बढ़ेंगे। अपने पोस्ट को अन्य सभी सोशल मीडिया में शेयर जरूर करे। जिसके फलस्वरूप अन्य सोशल मिडिया में भी Followers बढ़ने लगेंगे और वहा से Moj में convert होंगे लगेंगे।
8.Popular Hashtag का उपयोग करे
पोस्ट को boost करने के लिए Hashtag बहुत ही जरूरी पैरामीटर है। जिसका पोस्ट वायरल करने में बहुत ही बड़ा योगदान होता है। इसलिए आपको अपने Niche से सम्बंधित Hashtag का उपयोग करना चाहिए। Hashtag की मदद से आपका पोस्ट सही यूजर्स तक पहुंच पाएगा और Follwoers बढ़ने की संभावना बढ़ जाएगी।
9. Audience Rentention पर फोकस करें
Retention का अर्थ विडियो में आने वाले Avrage viwe duration से होता है। यदी आपके video को कोई Play करके तुरंत skip कर देता है तो आडियंस रिटेंशन काफी कम हो जाता हैं। जिसके कारण पोस्ट की रिच भी Down हो जाति है इसलिए Followers बढ़ाने के लिए Audience Rentention पर विशेष धयान देने की आवश्यकता होती है।
Retention बढ़ने के लिए पोस्ट के Starting points को Attractive बनाने की कोशिश करे ताकि यूजर्स अधिक से अधिक इंगेज हो सके।
10.CHALLANGE VIDEOS का हिस्सा बनें
Moj हर समय Creator के लिए कुछ न कुछ Challange का आयोजन करते रहता है आप इन चैलेंज में हिस्सा जरूर ले क्योंकि इससे फोलवर्स बढ़ने की संभावना काफी बढ़ जाती है
✅ फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए
✅ Leads guru से पैसे कैसे कमाए
✅ बिजगुरुकुल से पैसे कैसे कमाए
✅ Mintpro App से पैसे कैसे कमाए
FAQ – Moj pe Followers Kaise badhaye
Moj पर कितने लाइक पर पैसे मिलते हैं?
Moj लाईक के कोई पैसे नही देता है। इसलिए videos में चाहे कितने भी लाईक क्यों ना हो उसके कोई पैसे नही मिलेंगे।
Moj पर एक View पर कितने रुपए मिलते हैं?
Moj view के कोई पैसे नही देता है इसलिए view की चिंता न करे और फॉलोअर्स बढाने पर ध्यान दीजिए।