Google Reader Revenue Manager kya hai | What is Google Reader Revenue Manager | गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर क्या है? |
Google Reader Revenue Manager यदि आप भी ब्लॉगिंग में अपना करियर बनाना चाहते हैं लेकिन अनेक प्रयासों से पश्चात भी गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिल रहा है तो चिंता ना करें गूगल ने इस समस्या को हल करते हुए गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर लॉन्च किया है।
गूगल की इस नए फीचर्स की मदद से ब्लॉगर अपने ब्लॉग को पहले दिन से ही Monetize कर सकते हैं। चुकी गूगल ने इसके लिए कोई भी क्राइटेरिया निर्धारित नहीं किया है इसलिए अब ब्लॉगर गूगल रीडर रिवेन्यू मैनेजर की मदद से कमाई कर सकते हैं।

दोस्तो इस पोस्ट में आपको गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर क्या है। और गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर कैसे सेट करें से लेकर पैसे कैसे कमाए संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी। पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर क्या है?(What is Google Reader Revenue Manager)
Google Reader Revenue Manager ब्लॉग के लिए डिजाइन किया गया गूगल का सब्क्रिप्शन Tool है। जिसकी मदद से ब्लॉगर अपने ब्लॉग वेबसाइट में सब्सक्रिप्शन प्लान ऐड कर सकते हैं। और उसके जरिए आर्निग कर सकते हैं।
इस फीचर्स की मदद से ब्लॉगर अपने ब्लॉग को नए अंदाज में मोनेटाइज कर सकते है। Reader Revenue Manager की मदद से ब्लॉग पर सब्सक्रिप्शन प्लान ऐड किया जा सकता है। जिसके पश्चात यूजर्स के लिए यूनीक कंटेंट भी डिजाइन किया जा सकता है।
जिसे रीड करने के लिए यूजर्स को पैसे देने होंगे। जिसकी कीमत ब्लॉगर अपने हिसाब से तय कर सकते हैं। जिसे गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर की ऑफिशियल साइट से सेटअप किया जा सकता है।
Google Reader Revenue Manager फिचर्स
जैसा कि हमने बताया गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर वेबसाइट में सब्सक्रिप्शन प्लान ऐड करने की नई तरकीब है। जिसे गूगल द्वारा लांच किया गया है जिसमें 2 फीचर्स शामिल किया गया है। जिसके जरिए वेबसाइट को मोनेटाइज किया जा सकता है।
1. subscription plan
गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर में यूजर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान जोड़ने का फीचर्स मिलता है।जिसके उपयोग से owner अपने वेबसाइट को subscription plan द्वारा मोनेटाइज कर सकते हैं जिसकी प्राइस $1 से $10 के मध्य निर्धारित किया जा सकता है।
सब्सक्राइब यूजर्स के लिए ब्लॉगर अपने वबसाइट में अलग से unique content पोस्ट कर सकते हैं। जिसे सिर्फ सब्सक्राइब यूजर्स को ही दिखाया जाएगा और नॉर्मल हो यूजर्स लिए आप अलग से कांटेक्ट पब्लिश कर सकते हैं।
Donation plane
डोनेशन फीचर्स की मदद से owner अपने वेबसाइट में डोनेशन बटन इनेबल कर सकते हैं। जिसके पश्चात यदि यूजर्स को आपका कांटेक्ट पसंद आता है। तो वह आपको डोनेशन के रूप में पैसे दे सकते हैं।
इस फीचर्स की मदद से किसी अन्य के लिए भी डोनेशन कैंपेन रन किया जा सकता है। इस फीचर्स को कमाई के लिए उपयोग ना करके। किसी जरूरतमंद के लिए डोनेशन फंड इकट्ठा करने में किया जा सकता है।
Google Reader Revenue Manager Set-up kaise kare
गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर को revenue manager की official website की मदद से Setup किया जा सकता है जिसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सर्वप्रथम अपने मोबाइल में गूगल ओपन कर लीजिए और सर्च बार में गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर सर्च कीजिए।
- पहले नंबर पर reader revenue मैनेजर का ऑफिशल वेबसाइट दिखाई देगा उस पर क्लिक कीजिए।
- जैसे ही site ओपन होता है आपके सामने Get Started ऑप्शन दिखाई देगा।
- Get Started ऑप्शन पर पर क्लिक करें और अपना वेबसाइट का यूआरएल करें दर्ज करें।
- जिसके पश्चात वेबसाइट से जुड़ी सभी जानकारी दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- जहां पर आपको पेमेंट की राशि दर्ज करने को कहा जाएगा आप अपनी इच्छा के अनुसार पेमेंट की राशि दर्ज कर सकते हैं।
- जिसके पश्चात आपके वेबसाइट पर लीडर रेवेन्यू मैनेजर का ऑप्शन इनेबल कर दिया। और आप ब्लॉग पर सब्सक्रिप्शन प्लान देख सकते हैं।
जब आपका वेबसाइट रीडर रेवेन्यू मैनेजर के लिए एलिजिबल हो जाएगा। आप इसकी मदद कमाई कर सकते हैं।
✔️ इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ✔️ फेसबुक से पैसे कैसे कमाए ✔️ लीड्स अर्क से पैसे कैसे कमाए ✔️ बिजगुरुकुल से पैसे कैसे कमाए ✔️ लीड्स गुरु से पैसे कैसे कमाए
FAQ – Google Reader Revenue Manager
गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर क्या है?
गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर गूगल के द्वारा लांच किया गया Subscription टूल है जिसकी सहायता से बिना किसी टूल के ब्लॉग वेबसाईट पर subscription प्लान लगा सकते है।
गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर किसे मिल सकता है?
गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर का लाभ हर किसी को मिल सकता है परंतु वर्तमान में यह सिर्फ US जैसे पॉपुलर कंट्री में एलिजिबल है। परंतु बहुत जल्दी इसे इंडिया के लिए भी लागू कर दिया जाएगा
क्या गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर से पैसे कमाए जा सकते हैं?
जी हां गूगल रीडर रेवेन्यू मैनेजर से पैसे कमाए जा सकते हैं क्योंकि इसे ब्लॉग मोनेटाइज के मकसद से ही डिजाइन किया गया है