Threads app kya hai इससे पैसे कैसे कमाए

क्या आपको पता है Threads App kya hai और यह आपके इंस्टाग्राम पर क्यों दिखाई दे रहा है। यदि आपको भी इसका जवाब चाहिए तो पोस्ट पूरा जरूर पढ़े।

instagram threads app kya hai in hindi जब भी आप इंस्टाग्राम ओपन करते है आपको मेनू बार में Threads Option दिखाई देता होगा। परन्तु क्या आपको पता है Threads App kya hai और यह आपके इंस्टाग्राम पर क्यों दिखाई दे रहा है। यदि आपको भी इसका जवाब चाहिए तो पोस्ट पूरा जरूर पढ़े।

जब से ट्विटर को एलान मस्क ने खरीदा है। सभी सोशल मीडिया के बिच कंपीडिशन का माहौल चल रहा है, इसी बीच मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने नया सोसल मीडिया पेल्टफ्रॉम Thareds को लांच कर दिया हैं। परंतु अधिकतर को इनकी जानकारी नहीं है।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम threads app kya hai, Threads App Download कैसे करे?, Threads App की विशेषताएं, जैसे सभी सवाल का जवाब देंगे, तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

instagram threads app kya hai in hindi | Threads App kya hai
instagram threads app kya hai in hindi

Threads App kya hai (Threads ऐप क्या है? )

Threads पब्लिक डिस्कसन के लिए Instagram द्वारा बनाया गया नया सोशल मीडिया प्लेटफ्राम है, जिसमे मुख्यत टेक्स्ट, इमेज, विडियो, लिंक आदि Thread के रूप में पोस्ट किया जा सकता है। जिसे ट्वीटर को टक्कर देने के मकसद से मेटा द्वारा लांच किया गया है।

वैसे देखा जाय तो Threads का इंटरफेस और कार्य करने का तरीका काफी मात्रा में ट्विटर से मिलता जुलता है, परन्तु इसमें कुछ एक्स्ट्रा फिचर्स दिया गया है जो Threads को ट्वीटर से अलग करता है।

थ्रेड्स ऐप की जानकारी ( what is Threads App in hindi)

NmaeThreads
Lonch6 जुलाई 2023
Size68 MB
Downloads50M+
Download LinkDownload Threads App

Instagram Threads कब लांच हूवा

वैसे तो थ्रेड ऐप की चर्चा 2021 से चल रही थी। क्योंकि 2021 में मेटा ने इसका पहला इंटरफ़ेस लॉन्च किया था। परंतु कुछ कमियो के कारण थ्रेड्स को 2021 में बंद कर दिया गया, जिसके पश्चात 6 जुलाई 2023 की Threads App पुनः लांच किया गया।

Threads App की विशेषताएं ( Feature of Threads App )

  • Public discussion : Threads App Public के मध्य अपने विचार साझा करने की सुविधा देता है। जिसे थ्रेड भी कहा जाता है। थ्रेड ऐप पर आप अपने विचार को टेक्स्ट, इमेज, वीडियो, आदि के माध्यम से शेयर कर सकते है।
  • Location :आप अपनी लोकेशन थ्रेड के माध्यम से शेयर कर सकते हैं और अपने दोस्तों को बता सकते हैं कि आप क्या कर रहे हैं।
  • Scheduled Post: आप अपने पोस्ट को Thread App पर Scheduled कर सकते हैं ताकि वे एक निश्चित समय के बाद ऑटो पोस्ट हो जाएं।

Threads App Download कैसे करे?

Threads App को डाउनलोड करना बहुत आसान है. आप इसे अपने Android या iOS डिवाइस पर Google Play Store या App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

Android पर डॉउनलोड कैसे करे

  • सर्वप्रथम अपने Android डिवाइस पर Google Play Store खोलें।
  • सर्च बार में “Threads” टाइप करें और सर्च करें।
  • “Threads” ऐप पर टैप करें और “Install” बटन पर टैप करें।

ऐप इंस्टॉल होने के बाद, इसे खोलें और अपने Instagram खाते से लॉग इन करें.

iOS में Download कैसे करे

  • सबसे पहले अपने iOS डिवाइस पर App Store खोलें.
  • सर्च बार में “Threads” टाइप करें और सर्च करें.
  • “Threads” ऐप पर टैप करें और “Get” बटन पर टैप करें.

Threads App को डाउनलोड करने के बाद, आप इसे अपने दोस्तों को संदेश भेजने, तस्वीरें और वीडियो साझा करने, और उनके साथ वीडियो कॉल करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.।

Threads App का इस्तेमाल कैसे करें?

  • सर्वप्रथम अपने Android या iOS डिवाइस पर Google Play Store या App Store से Threads App डाउनलोड करें.
  • Threads App खोलें और अपने Instagram खाते से लॉग इन करें.
  • आपके Instagram पर जितने भी Followers हैं वे आपके Threads पर दिखाई देंगे आप चाहे तो उन्हे फॉलो कर सकते है।
  • Threads पर अकांउट बन जाने के पस्चात आप चाहे तो New Thread पर क्लिक करके नए पोस्ट कर सकते है।
  • Menu बटन की मदद से आप अपनी जरूरी सेटिंग कर सकते है।
  • Edit Option की मदद से आप अपने Bio को अपडेट कर सकते है।
  • Home ऑप्शन पर आपको आपके फॉलोअर्स की पोस्ट दिखाई देगी जिसे आप चाहे तो लाइक और रिप्लाई कर सकते है।

Threads App के फायदे

  • Thredas App पर आप अपने इंस्टाग्राम id से Loging कर सकते है।
  • निजी मैसेजिंग: थ्रेड्स ऐप पर आपके द्वारा साझा किए जाने वाले सभी संदेश निजी हैं, जिसे आप चुने गए लोगों के साथ ही साझा कर सकते है।
  • Threads app पर आप 500 अक्षरों का टेक्स्ट मेसेज और 2:30 मिनट का वीडियो शेयर कर सकते है।

Threads App के नुकसान

  • कुछ features Android और iOS डिवाइस पर उपलब्ध नहीं हैं।
  • Threads App का सर्वर हमे ट्विटर की अपेक्षा धीमा लगता है।

Threads App के alternative

Thrards App के अनेक alternative पहले से ही play Store में उपस्थित है, जिनकी जानकारी निम्न प्रकार है :-

  • Koo
  • Twitter

मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी.

Threads App और Twitter में अंतर

Threads और Twitter दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं, लेकिन इनमें कुछ महत्वपूर्ण अंतर हैं, चलिए इन्हे विस्तार से समझने का प्रयत्न करते है।

  • प्रमुख अंतर: Threads App एक निजी मैसेजिंग ऐप है, जबकि Twitter एक सार्वजनिक प्लेटफॉर्म है. इसका मतलब है कि Threads App पर आप केवल उन लोगों को रिप्लाई कर सकते हैं, जिन्होंने आपको अनुमति दी है, जबकि Twitter पर आप दुनिया भर के किसी भी व्यक्ति को रिप्लाई दे सकते है।
  • संदेश की लंबाई: Threads App पर आप 500 अक्षरों तक का संदेश भेज सकते हैं, जबकि Twitter पर आप सिर्फ 280 अक्षरों तक का संदेश भेज सकते हैं।
  • वीडियो की लंबाई: Thread पर आप 5 मिनट तक का वीडियो शेयर कर सकते है। परन्तु ट्वीटर पर सिर्फ 2:20 मिनट का वीडियो शेयर कर सकते है।
  • विशेषताएं: Threads App में कुछ विशेषताएं हैं जो Twitter में नहीं हैं, जैसे कि लाइव वीडियो कॉल, स्थिति अपडेट आदि।

कुल मिलाकर, Threads और Twitter दो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं जिनका उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों के लिए किया जाता है, Threads App उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो अपने सबसे करीबी दोस्तों और परिवार के साथ जुड़ना चाहते हैं, जबकि Twitter उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो दुनिया भर के लोगों के साथ जुड़ना चाहते हैं

FAQ – थ्रेड्स ऐप क्या है?

इंस्टाग्राम थ्रेड का मालिक कौन है?

इंस्टाग्राम थ्रेड के मालिक मार्क जुकरबर्ग है, जिन्होंने 6 जुलाई 2023 को इसे लॉन्च किया था।

क्या थ्रेड्स ऐप से पैसे कमाए जा सकते है?

थ्रेड्स ऐप में अभी कॉन्टेंट को monetize करने का कोई फिचर्स नही हैं। परंतु आप एफिलिएट मार्केटिग, रेफर & अर्न, स्पॉन्सरशिप आदि तरीको से पैसे कमा सकते है।

Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Join Our WhatsApp Group!