Navi App se paise kaise kamaye | Navi App से पैसे कैसे कमाए

कुछ लोगो को Navi App के विषय में जानकारी भी होगी। और उनके मन में खयाल आ रहा होगा। Navi तो लोन देने वाली कंपनी है इससे पैसे कैसे कमाए जा सकते है।

जब भी हम गुगल में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए सर्च करते है। हमे हजारों तरीके मिल जाते है परंतु उनमें से अधिकतर तरीके फर्जी होते है। जिसके कारण कोई कमाई नही होती है और हम निराश हो जाते है। और सभी को फर्जी साबित करने में लग जाते है।

यदि आप भी इसी प्रकार की मानसिकता रखते है। तो इस पोस्ट को अधूरा ही छोड़ दीजिए। क्योंकि यदि आप मेहनत नही कर सकते तो ऑनलाइन पैसे भी नहीं कमा सकते है। परंतु यदि आप लगातर मेहनत करने को तैयार है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। इस पोस्ट में आपको Navi App se paise kaise kamaye से सम्बंधित सभी जानकारी दिया जायेगा।

Navi App se paise kaise kamaye
Navi App se paise kaise kamaye

कुछ लोगो को Navi App के विषय में जानकारी होगी। और उनके मन में खयाल आ रहा होगा। Navi तो लोन देने वाली कंपनी है फिर Navi App se paise kaise kamaye जा सकते है। तो चिंता न करे इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी जाएगी। लेकिन चलिए उससे पहले Navi App kya hai जान लेते है।

Navi App kya hai

Navi एक Financial Services प्रोवाइड करने वाली कंपनी है। जिसे सन 2020 में लांच किया गया था। इस एप की मदद से 20 लाख रुपया तक का लोन बिना किसी ट्रांजेक्शन फीस के प्राप्त किया जा सकता है। और नॉर्मल ईएमआई के किस्तों में लोन को पूरा किया जा सकता है।

इसके अलावा Navi App की मदद से म्यूचुअल फंड, इंडेक्स फंड, Digital Gold आदि में इंवेस्टमेंट भी किया जा सकते है।

NameNavi
Type Financial Services
Size48 MB
Downloads10M+
Rating4.3

Navi App se paise kaise kamaye

Navi एप पर बहुत ही शानदार रेफर प्रोग्राम देखने को मिलता है। जिसमे शामिल होकर बहुत ही अच्छे पैसे कमाए जा सकते है। साथ ही Navi App पर डिजिटल गोल्ड और म्यूचुअल फंड में निवेश करके पैसे कमाने का मौका भी मिलता है। इसके अतितिक्त Navi App अकाउंट बनाने पर भी रिवार्ड के रूप में पैसे देता है। चलिए इन सब पर विस्तार से चर्चा करते है।

Navi App रेफर करके पैसे कमाए

Navi अपने रेफर प्रोग्राम के कारण बहुत ही पॉपुलर हो चुका है। क्योंकि Navi एक रेफर पर 1600 रू. का रिवार्ड देता है जिसके लिए Navi ने कुछ मापदण्ड निर्धारित किया हैं जिसे यदि आप पूरा करते है तो 1 रेफर पर 1600 रू. प्राप्त कर सकते है। चलिए इसे विस्तार से समझते है।

Navi एप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Navi App Download करना पड़ेगा और उसमें अकाउंट बनाकर 1 रू. का डिजिटल गोल्ड खरीदना पड़ेगा। फिर Navi पर आपका अकाउंट को वेरिफाई हो जायेगा। जिसके पश्चात आप अपने दोस्तो को Navi App रेफर कर सकते है।

जब आपके रेफर लिंक से कोई Navi App Download करेगा और उसमे अकाउंट बनाकर एक रू. का Digital Gold खरीदेगा। तो आपको 100 रू. का रिवार्ड तुरंत मिल जाएगा। फिर यदि आपका दोस्तो यदि Navi App पर लोन के लिए अप्लाई करता है तो आपको 1500 रू. का रिवॉर्ड और मिल जाता है। इस तरह से आप Navi App से 1 रेफर पर 1600 रू. का रिवार्ड प्राप्त कर सकते है।

यदि आप दिन में सिर्फ 5 लोगों को रेफर कर पाए तो हर दिन 8000 रू. तक की कमाई कर सकते है। चलिए अब आगे जानने का प्रयत्न करते है Navi App में अकाउंट कैसे बनाया जाता है।

Navi App Download कैसे करे?

Navi App को आप Play Store या नीचे दिए लिंक के माध्यम से Download कर सकते है। यदि आप हमारे लिंक से डाऊनलोड करते है तो आपको Digital Gold में निवेश करने पर एक्स्ट्रा रिवार्ड भी मिल जायेगा।

Download Navi app

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन कर लीजिए।
  • फिर सर्च बार में Navi App सर्च कीजिए।
  • नए इंटरफेस में आपको Navi App दिखाई देगा, जिसके बगल में इंस्टाल का ऑपशन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
  • कुछ मिनटों में आपके मोबाइल में Navi App इंस्टाल हो जायेगा।

जैसे ही आपके मोबाइल में Navi App इंस्टाल हो जायेगा आप इसमें अपना अकाउंट बना सकते है।

Navi App में अकाउंट कैसे बनाएं?

Navi App में अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर, की जरूर पड़ेगी तो सबसे पहले उसे अपने पास एकत्रित कर लिजिए।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Navi App ओपन कर लीजिए।
  • फिर अपना मोबाइल नम्बर दर्ज करके Navi पर अकाउंट बना लिजिए।
  • जैसे ही आपका अकाउंट बन जायेगा, आपको नए इंटरफ्रेश में डिजिटल गोल्ड का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • Digital Gold बटन पर क्लिक करे।
  • जहा पर आपसे आपका नाम, पैन कार्ड नंबर, और पिन कोड मांगा जाएगा।
  • सभी जानकारी दर्ज करने के पश्चात सबमिट पर क्लिक करे।
  • फिर 1 रू. एड करके Digital Gold खरीद लीजिए।

इतना करते ही Navi पर आपका अकाउंट वेरिफाई हो जायेगा और आपको 100 रू तक का रिवार्ड भी मिल जायेगा।

Navi App se Withdrawal kaise kare

Navi App से कमाए गए पैसे को आप UPI के माध्यम से Withdrawal कर सकते है। जिसके लिए आपको रिवार्ड ऑप्शन में जाकर अपना UPI I’d दर्ज करना पड़ेगा। फिर जैसे ही आप किसी को रेफर करेंगे आपके पैसे ऑटोमेटिक ही आपके UPI I’d में ट्रान्सफर कर दिए जाएंगे। जो 3 से 4 दिनो के अंदर आपके बैंक अकाउंट में सफलता पूर्वक जमा हो जाएंगे।

FAQ FOR – Navi App se paise kaise kamaye

नवी से पैसे कैसे कमाए?

Navi App से पैसे कमाने लिए सबसे पहले Navi पर अपना अकाउंट बनाए उसके पश्चात अपना रेफर लिंक अपने दोस्तो के साथ शेयर करे। यदि आपके रेफर लिंक से कोई Navi App पर जुड़ते है तो आप एक रेफर पर 1600 रू. तक की कमाई कर सकते है।

नवी ऐप सेफ है या नहीं?

Navi एप को आरबीआई के तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है। इसलिए हम Navi App पर विश्वाश कर सकते है।

निष्कर्ष

दोस्तो हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको Navi App Kya hai और इसकी सहायता से पैसे कैसे कमाए जा सकते है। समझाने का प्रयत्न किया उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी कृप्या कॉमेंट में जरूर बताएं। और यदि पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद 🙏🙏🙏

इन्हे भी पढे:-

Terabox से पैसे कैसे कमाए

गुरू ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए

Leads Guru से पैसे कैसे कमाए

instagram से पैसे कैसे कमाए

Facebook से पैसे कैसे कमाए

Share your love

2 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Join Our WhatsApp Group!