Sponsorship Kya Hai, इससे पैसे कैसे कमाए – जानिए Sponsorship लेने का सही तरीका

एक इंफुलेंसर के मन में कभी न कभी यह खयाल जरूर आता है कि आख़िर Sponsorship kya hai और sponsorship se paise kaise kamaye जा सकते हैं।

परंतु इसके विषय में अधिकतर क्रिएटर को जानकारी नहीं होती है। शायद आपको भी स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए? के विषय में जानकारी हैं तो यह पोस्ट पूरा जरूर पढ़े।

Sponsorship kya hai | Sponsorship Paise Kaise Kamaye
Sponsorship kya hai

इस पोस्ट में आपको स्पॉन्सरशिप का मतलब क्या होता है?, स्पॉन्सरशिप कैसे करें? Sponsorship कैसे मिलेगा, Sponsorship से कितने पैसे कमाए जा सकते है। और अंत में Sponsorship se paise kaise kamaye से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से बताया जाएगा।

चलिए सर्वप्रथम Sponsor or Sponsorship क्या है। दोनो में अंतर को आसान शब्दो में समझने की कोशिश करते हैं।

Post Summary

स्पॉन्सर क्या होता है (Sponsor kya hai)

Sponsorship की जानकारी लेने से पहले आपको Sponsor का अर्थ जान लेना चाहिए। जब भी कोई कंपनी या व्यक्ति अपने किसी प्रोडक्ट को किसी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रमोट करना चाहती है तो उसे Sponsor कहते है।

चलिए इसे आसान शब्दों में समझने की कोशिश करते है। आपको IPL के विषय के जानकारी तो जरूर होगी यदि आप Ipl देखते है तो आपने Tata IPL नाम जरूर सुना होगा। ऐसा इसलिए बोला जाता है। क्योंकि IPl को Tata कंपनी Sponsor करती है।

स्पॉन्सरशिप क्या है (Sponsorship kya hai)

जब भी कोई सोशल मीडिया Influencer पैसे के बदले किसी कंपनी या प्रोडेक्ट को प्रमोट करता है तो उसे Sponsorship कहते है।

Sponsorship से पैसे कमाने के लिए क्या चाहिए?

Sponsorship के लिए ऑडियंस सबसे महत्वपूर्ण होता है। यदि आपके पास किसी भी सोशल मीडिया जैसे You Tube, instagram, Moj, Facebook, या ब्लॉग पर ऑडियंस है। तो आप Sponsorship से कमाई कर सकते है।

कंपनी हमेशा अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए नए श्रोत ढूढते रहती है। इसलिए किसी भी सोशल म्मीडिया पर अच्छे फॉलोवर है। तो कंपनी Sponsorship के लिए अच्छे पैसे देने को तैयार होती है।

परंतु फॉलोअर्स की संख्या कम होने पर आपको Sponsorship से पैसे कमाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।

Sponsorship से कितने पैसे कमाए जा सकते है?

Sponsorship से कमाई की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। Sponsorship से होने वाली कमाई सिर्फ क्रिटर के फॉलोअर्स और एंजेनमेंट पर निर्भर करती है।

अतः फोलवार्स की संख्या जितनी अधिक होगी उतना बड़ा Sponsor क्रिएट को मिल सकता है। इसलिए आपको सिर्फ अपने ऑडियंस बेस को बड़ा करने की सोचना चाहिए। और अपने सोशल मीडिया अकाउंट को एंजेजिंग बनाने का प्रयास करना चाहिए।

चलिए सोशल मीडिया से कितने पैसे कमाए जा सकते है चार्ट के माध्यम से समझने की कोशिश करते है।

Sponsorship से कितने पैसे मिलते है?

नामकितने पैसे कमाए जा सकते है।
YouTube100$ से 10000$ तक
Instagram100$ से 5000$ तक
Facebook100$ से 3000$ तक
Blog100$ से 20000$ तक
Sponsorship से कितने पैसे मिलते है?

चुकी Sponsorship से होने वाली कमाई बहुत सारे फैक्टर पर निर्भर करती है। इसलिए सटीक जानकारी साझा करना मुकीन नही है। इसलिए हमने सिर्फ साधारण सा अनुमान साझा किया है।

दोस्तो आशा करते है आपको Sponsorship kya hai और कितने पैसे कमाए जा सकते है। समझ आ गया होगा आइए अब Sponsorship se paise kaise kamaye पर चर्चा करते है।

स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए?(Sponsorship se paise kaise kamaye)

Sponsorship से पैसे कमाने से पूर्व हमे समझने की कोशिश करना चाहिए। स्पॉन्सरशिप कैसे करें? और इसके लिए किन चीजों की अवश्यकता होती हैं ।

Sponsorship के लिए सबसे जरूरी ऑडियंस होती है। जहा ऑडियंस होती है वहा पैसे खींचा चला आता है। इसलिए सर्वप्रथम आपको अपने ऑडियंस नेटवर्क को बड़ा करने की सोचना चाहिए।

Sponsorship को आप किसी भी सोशल मीडिया की मदद से कर सकते है। इस पोस्ट में हम आपको इंस्टाग्राम, फेसबुक, ब्लॉग, यूट्यूब, की मदद से स्पॉन्सरशिप कैसे करें? जैसे जानकारी शेयर करेंगे तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

Sponsorship से पैसे कमाने के तरीके

Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आप यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक, ब्लाग जैसे तरीको का चयन कर सकते।

You Tube पर Sponsorship से पैसे कमाए

You Tube पर वीडियो के माध्यम से subscribers को product के विषय में जानकारी साझा करना बहुत ही आसान होता है। इसलिए you Tube पर Sponsorship आसानी से मिल जाता है।

जिसके लिए YouTube कम से कम 10 हजार subscribers होना चाहिए। जिसके पश्चात आप कंपनी से साथ Sponsorship पर कार्य कर सकते है। चलिए यूट्यूब पर मिलने वाली स्पॉन्सरशिप को चार्ट के माध्यम से समझते हैं।

You Tube से Sponsorship पर कितने पैसे मिल सकते है।

subscribersSponsorship
10K से 100K100$ से 500$ तक
100K से 500K500$ से 1500$ तक
500 से 1M1500$ से 4000$ तक
1M से अधिक4000$ से 10000$ तक

दोस्तो Sponsorship की राशि अनेक फैक्टर्स पर निर्भर करती है। जिसमे Niche बहुत बड़ी भूमिका निभाती है। इसलिए सभी क्रिएटर की कमाई भिन भिन होती है। अतः इस चार्ट को आप सिर्फ रिफरेंस के रूप में देख सकते है।

Instagram पर Sponsorship से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम पर Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आपको एक इंस्टाग्राम पेज की जरूरत पड़ेगी। जिसमे कम से कम 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स होना चाहिए साथ ही इंस्टाग्राम पेज का इंगेजमेंट भी अच्छा होना चाहिए। जिसके पश्चात आप स्टोरी, पोस्ट, Reels आदि के माध्यम से Sponsorship कर सकते है।

इंस्टाग्राम पर Sponsorship से कितने पैसे मिल सकते है।

Instagram FollowersSponsorship
1K से 10K Followers500 से 3000 रू. तक
50K से 100K Followers10000 से 20000 रू. तक
100K से 500K Followers20000 से 50000 रू. तक
1M से अधिक100000 रू. तक

दोस्तो हमने जो आंकड़ा शेयर किया है वह सिर्फ एक Sponsorship पोस्त के लिए किया है। आप हर महीने माल्टीपाल Sponsorship पर कार्य कर सकते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Facebook पर Sponsorship से पैसे कमाए

फेसबुक पर Sponsorship से कमाई करना थोड़ा मुस्किल साबित होता है। क्योंकि फेसबुक के यूजर्स इंगेजिंग नही होते है। जिसके कारण फेसबुक पर Sponsorship मिलने के संभावना कम होती हैं।

परंतु यदी फेसबुक पर आपके फॉलोअर्स की संख्या अधिक है। तो आपको Sponsorship मिल सकता है। जिसके लिए आपको फेसबुक पर ग्रुप या पेज की आवश्यकता पड़ेगी।

हमने स्वयं फेसबुक पर कार्य किया है। परन्तु हमे फेसबुक ग्रुप में Sponsorship नही मिल सका। लेकिन पेज पर अच्छे Sponsorship मिल जाते है। यदि आप भी फेसबुक से कमाई करना चाहते है तो फेसबुक पेज पर अधिक फोकस करे।

फेसबुक पर Sponsorship से कितने पैसे मिलते है?

Facebook FollowersSponsorship
10K से 20K Followers500 से 5000 रू तक
50K से 100K Followers5000 से 15000 रू. तक
100K से 500K Followers15000 से 50000 रू। तक
1M से अधिक1 लाख रूपये तक

दोस्तो ऊपर चार्ट में दिया गया डाटा संभावित डाटा है। कृपया इसे किसी की कमाई से तुलना न करे।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग पर Sponsorship से पैसे कमाए

जिसे लिखना पसंद है उसके लिए ब्लागिंग से अच्छा कुछ नही हो सकता है। मेरी इनकम का मुख्य सोर्स ही ब्लागिंग है। इसलिए मुझे इसके विषय में जानकारी साझा करने के बहुत खुशी होगी।

जब मैने ब्लागिंग का आरंभ किया मुझे भी Sponsorship की कोई जानकारी नहीं थी। और मैं Google Adsense पर निर्भर था। परंतु जब मुझे Sponsorship की जानकारी हुई तो मेरी कमाई 2 गुनी हो गई।

Bloging में Sponsorship को गेस्ट पोस्ट भी कह सकते हैं। बहुत से ब्लॉगर अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए गेस्ट पोस्ट का ऑप्शन चुनते हैं जिनके लिए वे 100$ से 10000$ डॉलर तक देने को तैयार होते है। यदि आपके ब्लॉग में ट्रैफिक है। तो आप गेस्ट पोस्ट कर सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है।

ब्लागिंग में अन्य सोशल मीडिया की तरह फॉलोअर्स की कोई सीमा नही होती है। यादि आपको ब्लॉग में 10 हजार पेज व्यू आते है। तो आपको Sponsorship पोस्ट मिल सकता है। जिसके लिए आप निम्न प्रकार से चार्ज कर सकते है।

ब्लाग में Sponsorship से कितने पैसे मिलते है।

Page ViewsSponsorship
10000 हजार50$ से 300$ तक
50000 हजार500$ से 2000$ तक
100000 लाख2000$ से 4000$ तक
1M से अधिक5000$ से 10000$ तक

ब्लॉग पर मिलने वाला Sponsorship Niche पर निर्भर करता है। यदि आपका ब्लॉग फाइनेंस, हेल्थ, इंश्योरेंस, से संबंधित है तो Sponsorship पर अधिक पैसे मिल सकते है।

स्पॉन्सरशिप कैसे लेते हैं? (Sponsorship कैसे मिलेगा)

Sponsorship से पैसे कमाने के लिए सिर्फ फॉलोअर्स बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए। यदि आपको पास अच्छे फॉलोवर्स है। तो कंपनी आपको सामने से Sponsorship के लिए Offer’s करेगी और आपको इसके अच्छे पैसे भी मिलेंगे।

परंतु यदी आपके Followers की संख्या कम है। तो स्पॉन्सरशिप मिलने में थोड़ी मुस्किल होगी। फिर भी आप कंपनी को Sponsorship के लिए अप्रोच कर सकते है। जिसके लिए आप Famebit, Flayout, जैसे site पर vist कर सकते है। जहा पर आपको अच्छा Sponsorship ऑफर्स मिल सकता है।

यूट्यूब पर स्पॉन्सरशिप कैसे मिलती है?

You Tube पर Sponsorship चैनल के Reach और इंजेगमेंट के आधार पर मिलता हैं यदि आपके You Tube चैनल पर अच्छे सबक्राइबर है तो कंपनी स्पॉन्सरशिप के लिए आपको सामने से अप्रोच करेगी

इसलिए अपने You Tube चैनल के About Us सेक्शन ने अपना Email ID और Sponsorship Accept Description जरूरी फिल करे। यदि किसी कंपनी को आपका कॉन्टेंट अच्छा लगेगा तो वे आपसे संपर्क करेंगे।

इसके अतिरिकत Google में आपको Famebit नाम की एक वेबसाइट मिल जायेगी जिनकी मदद से भी आप Sponsorship प्राप्त कर सकते है।

Famebit एक Sponsorship provider कंपनी है जो क्रिएटर और कंपनी के मध्य कोलेब्रेशन का कार्य करती है। आप अपने You Tube चैनल को Famebit पर लिस्ट कर सकते है। जहां पर आपको अपने चैनल के Niche के अनुसार अच्छे Sponsorship ऑफर्स मिल जाती है।

इंस्टाग्राम पर स्पोंसर्ड कैसे प्राप्त करें?

इंस्टाग्राम पर Sponsorship बहुत ही आसनी से मिल जाता है। जिसके लिए आप instagram के Bio में अपना Contact Details दे सकते है। परन्तु एक बात जान ले इंस्टाग्राम पर मिलने वाली स्पॉन्सरशिप की कीमत अन्य सोशाल मीडिया की तुलना में काफी कम होती है। क्योंकि इंस्टाग्राम में आप ब्लॉग, यू ट्यूब, आदि को प्रमोट करते है। जो अधिकतम 500 से 10000 तक पेमेंट करने को तैयार होती है।

परन्तु यदि आपको इससे अच्छे Sponsorship चाहिए तो आपको अपने इंस्टाग्राम पेज को Happys.com पर रजिस्टर करना होगा। जिसके लिए आपके पेज पर कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होना चाहिए।

जैसे ही आप Happys.com पर अपना पेज लिंक करते है। आपका पेज Releded ब्रांड्स के सम्पर्क में आने लगता है। और आपको Sponsorship मिलने लग जाता है।

फेसबुक पर स्पोंसर्ड कैसे प्राप्त करें?

फेसबुक पर Sponsorship अधिकतम माइक्रो नीचे वालो को ही मिलता है इसलिए हो सके तो किसी एक Niche पर फेसबुक पेज क्रिएट करे और उसमे अधिक से अधिक फॉलोअर्स जोड़ने की कोशिश करे।

साथ ही पेज के इंगेजमेंट को मेंटेन करने की कोशिश करे क्योंकि यदि आपके पेज का इंगेजमेंट खराब होगा तो आपको Sponsorship बिलकुल भी नही मिलेगा।

और जब आप यह क्राइटेरिया पूरा कर लेते है तो आप अपने फेसबुक पेज पर Sponsorship Accept Description और अपना contact number Add कर दीजिए। जिसके पश्चात यदि आपका पेज किसी कंपनी को पसंद आता है तो आपसे Sponsorship के लिए संपर्क कर सकते है।

Blog पर Sponsorship पोस्ट कैसे मिलता है?

ब्लागिंग में Sponsorship पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होता हैं। क्योंकि यदि आप सही तरीके से इसका उपयोग नहीं करते है तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक भी कम हो सकता है।

परंतु bloggers को सबसे अधिक कमाई Sponsorship की मदद से होती है। इसलिए ब्लॉगर को Sponsorship पोस्ट प्रिय होता है।

ब्लॉग में Sponsorship लेने के लिए सर्वप्रथम अपने ब्लॉग पर एक Sponsorship पेज क्रिएट करे जहा पर आप Discription और Rules के साथ Contact Details दे सकते है। यदि किसी को गेस्ट पोस्ट करनी होगी तो वे आपको इसी पेज के माध्यम से कॉन्टेंट कर सकते है।

इसके अतिरिक्त आप अपने ब्लॉग को Flyaout Website पर रिजिस्टर कर सकते है। जिसके लिए आपके ब्लॉग पर कम से कम 70 पोस्ट और 10 हजार पेज व्यू का होना चाहिए।

जैसे ही आप अपने ब्लॉग को Flayout में एड करेंगे। आपके अपने ब्लॉग के अथोरेटी के अनुसार गेस्ट पोस्ट मिलने लग जायेंगे।

Sponsorship के फायदे

Sponsorship के विभिन्न प्रकार के फायदे देखे जा सकते है। आइए इसे कुछ साधारण से प्वाइंट में समझते है।

  • Sponsorship के लिए किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट नही करनी पड़ती है। अर्थात बिना निवेश Sponsorship पर कार्य करके पैसे कमाए जा सकते है।
  • किसी भी प्राकार के प्रोडक्ट सेल करना नही पड़ता है।
  • Sponsorship पोस्ट के लिए contant क्रिएट नही करना पड़ता। हम कंपनी द्वारा दिए कॉन्टेंट को पोस्ट कर सकते है।

Sponsorship के नुकसान

Sponsorship के भी कुछ नुकसान देखे जा सकते है। आइए इसे आसान शब्दों में समझने की कोशिश करते है।

  • यादि आप ब्लागिंग कर रहे है। तो आपको Sponsorship करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि यदि आप किसी गलत ब्लॉग को प्रमोट करते है तो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कम भी हो सकता है।
  • Sponsorship की वजह से आपके ऑडियंस के इंगेजमेंट पर बुरा प्रभाव पड़ सकता हैं।
  • यादि प्रमोट किए गए प्रोडेक्ट खराब हुवे तो लोगो का ट्रस्ट आपके ऊपर से हट जायेगा।

FAQ – Sponsorship kya hai

स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए?

स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाने के लिए सर्वप्रथम किसी भी सोशल मीडिया पर अच्छे फॉलोअर्स जोड़ने का प्रयास करे। और जब आपके पास अच्छे फॉलोअर्स हो जाय आप कंपनी के साथ स्पॉन्सरशिप पर कार्य करके पैसे कमा सकते है।

Sponsorship कैसे प्राप्त करे?

Sponsorship के लिए आप कंपनी को डायरेक्ट Email कर सकते हो। या Sponsorship प्रोवाइडर वेबसाईट जैसे Flayout, Happys.com, आदि की मदद ले सकते है। जहा आपको अपने नीचे से संबंधित Sponsorship मिल जायेगा।

निस्कर्ष – स्पॉन्सरशिप से पैसे कैसे कमाए?

इस पोस्ट के माध्यम से हमने sponsorship se paise kaise kamaye की जानकारी साझा करने की कोशिश किया है।

साथ ही इंस्टाग्राम, फेसबुक, ब्लॉग, यूटयूब की मदद से sponsorship कैसे कर सकते है। कैसे प्राप्त करे से संबंधित जानकारी भी शेयर करने की प्रयत्न किया है। उम्मीद करता हु आपको पोस्ट पसंद आया होगा आप अपना ओपनियन कॉमेंट के माध्यम से जरूर शेयर करे।

Share your love

2 Comments

    • हम उम्मीद करते है हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पैसे कमाने में मदद करेगी। आप इन तरीको से आनलाइन पैसे कमा सकते है।
      1. ब्लागिंग
      2. एफीलिएट मार्केटिंग
      3. you Tube
      4. शेयर मार्केट

      आपको इन सभी की जानकारी हमारे वेबसाइट पर मिल जायेगी कृप्या ध्यान से उन्हें पढ़े। धनयवाद 🙏🙏🙏

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Join Our WhatsApp Group!