Facebook paise kaise kamata hain | फेसबुक कमाई कैसे करता है?

फेसबुक पर अभी कुल 5 बिलियन यूजर्स है। जिनमे से 1 बिलियन यूजर्स हमेशा एक्टिव रहते है। जिन्हें सभी सुविधा फेसबुक द्वारा फ्री में दिया जाता है फिर भी फेसबुक एक यूजर्स से 400 रूपये तक की कमाई कर लेता है।

पिछले पोस्ट में हमने आपको फेसबुक से पैसे कैसे कमाए की जानकारी दी थी। जिसमे कुछ लोगो का सवाल था कि फेसबुक पैसे कैसे कमाता है? यदि आपको भी जानना है फेसबुक कमाई कैसे करता है? तो पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े।

फेसबुक पर अभी कुल 5 बिलियन यूजर्स है। जिनमे से 1 बिलियन यूजर्स हमेशा एक्टिव रहते है। जिन्हें सभी सुविधा फेसबुक द्वारा फ्री में दिया जाता है फिर भी फेसबुक एक यूजर्स से 400 रूपये तक की कमाई कर लेता है।

Facebook paise kaise kamata hai | facebook ki kamai kaise hoti hai
Facebook paise kaise kamata hai

फेसबुक में मिलने वाली सभी सुविधा फ्री होने के पश्चात् भी फेसबुक इतनी कमाई कैसे कर लेता है क्या आपने इस पर कभी विचार किया है चलिए आज के इस पोस्ट में हम फेसबुक कमाई कैसे करता है? पर चर्चा करते हैं।

फेसबुक पैसा कैसे कमाता है?(facebook ki kamai kaise hoti hai)

फेसबुक के पास हर यूजर्स का डाटा होता है। जिसका उपयोग फेसबुक पैसे पैसे कमाने के लिए करता हैं। फेसबुक बड़ी कंपनी के साथ यूजर्स डाटा को शेयर करता है। जिनके बदले कंपनी फेसबुक को पैसे देती है। चलिए इसे कुछ प्वाइंट में समझने की कोशिश करते है।

List – Facebook ki kamai kaise hoti hai

  • 1.डाटा शेयरिंग
  • 2.फेसबुक एड नेटवर्क
  • 3.Facebook Add

1.डाटा शेयरिंग

फेसबुक पर हर यूजर्स लभभग 45 मिनट तक समय व्यतीत करता है। इस दौरान यूजर्स जो भी एक्टिविटी, लाइक, शेयर, सर्च, करता है। फेसबुक उसे ट्रैक करते रहता है। और यूजर्स के इस निजी जानकारी को फेसबुक विभिन्न कंपनी को सेल करता है। जिसके बदले कंपनी अच्छे पैसे देती है।

क्योंकि कम्पनी को मार्केटिंग के लिए यूजर्स की निजी जानकारी चाहिए होती है। जो फेसबुक जैसे सोशल मीडिया से मिलती है। इस प्रकार यूजर्स से बिना पैसे लिए सोसल मीडिया पैसे कमाते है।

2.फेसबुक एड नेटवर्क

फेसबुक के पास अपना Add Network हैं। जिसके जरिए फेसबुक पर कंटेंट को मोनेटाइज किया जा सकता है। जिसके पश्चात क्रिएटए फेसबुक से कमाई करता है जिनमे से कुछ हिस्सा फेसबुक स्वयं रख लेता है।

फेसबुक पर आपने एड जरूर देखा होगा। जिसे फेसबुक रन करता है। और उन Ads से होनी वाली कमाई का 55% हिस्सा फेसबुक क्रिएटर्स को देता है तथा 45% स्वयं रखता है।

3.Facebook Add

Facebook यूजर्स को Ad Run करने का फिचर्स देता है। जिसकी सहायता से यूजर्स Facebook पर अपने Page को प्रमोट कर सकते है। साथ ही फेसबुक एड की सहायता से Affiliate Marketing कर सकते है।

फेसबुक पर लाखो यूजर्स इस Ads की सुविधा का उपयोग करते है। जिसके चलते फेसबुक इन Ad के ज़रिए कमाई करता है।

FAQ – फेसबुक कमाई कैसे करता है?

फेसबुक की 1 दिन की कमाई कितनी है?

फेसबुक सभी सुविधा मुफ्त में प्रदान करता है, फिर भी फेसबुक 1 दिन में 400000$ तक की कमाई कर लेता है।

फेसबुक डाटा बेचने से कितना कमाता है?

फेसबुक डाटा बेचकर प्रतिदिन 100000$ तक कमाई कर लेता है।

फेसबुक 1 घंटे में कितना पैसा कमाता है?

फेसबुक प्रति घंटे 75000$ तक की कमाई करता है। जो भारतीय मुद्रा में 60 लाख के करीब होता है।

फेसबुक पेज मोनेटाइज कैसे करें

जानिए पूरी सच्चाई- फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं

निष्कर्ष – Facebook Paisa kaise kamata hai

दोस्तो इस पोस्ट में हमने आपको Facebook paise kaise kamata hain के बारे में पुरी जानकारी शेयर की। आशा करते है, आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी। आप अपना Opinion Comment में जरूर बताएं।

Share your love

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Join Our WhatsApp Group!