Guru Tarde 7 असली है या नकली, कितने पैसे निकाल सकते है – जानिए पूरी जानकारी

यदि आप भी Online Trading से पैसे कमाने की ईच्छा रखते है लेकिन समझ नही आ रहा है कैसे आरंभ करे तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में Guru Trade 7 से ट्रेडिंग करके पैसे कमाने की विधि विस्तार से बताई जाएगी।

Guru Tarde 7 se paise kaise kamaye : यदि आप भी Online Trading से पैसे कमाने की ईच्छा रखते है लेकिन समझ नही आ रहा है कैसे आरंभ करे तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्योंकि इस पोस्ट में Guru Trade 7 से ट्रेडिंग करके पैसे कमाने की विधि विस्तार से बताई जाएगी।

वैसे तो play Store में इस Type के अनेक ट्रेडिंग App है जिनकी मदद से Trading करके पैसे कमाए जा सकता है लेकिन जानकारी नहीं होने के कारण लोग पैसे नहीं कमा पाते है परंतु इस पोस्ट को पढ़ने के पश्चात निश्चित ही आप Guru Guru Tarde 7 se paise kaise kamaye जान जाएंगे।

Guru Trade 7 kya hai | Guru Tarde 7 se paise kaise kamaye
Guru Tarde 7 se paise kaise kamaye

क्योंकि इस पोस्ट में आपको मोस्ट पॉपुलर ट्रेडिंग App गुरू ट्रेड 7 क्या है? और गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए की जानकारी दी जाएगी।

गुरु ट्रेड 7 क्या है?

Guru Tarde 7 एक online Trading App है जिसकी सहायता से online Trading करके पैसे कमाए जा सकते है इस एप्लिकेशन में Crypto currency, gold, silver, Stock आदि में ट्रेड किया जा सकता हैं।

Name Guru Trade 7
TypeTrading & Money Making
Size12 MB
Downloads10M+
Rating 3.8

गुरु ट्रेड ७ से पैसे कैसे कमाए?

Guru Tarde 7 में मुख्यत ट्रेडिंग से पैसे कमाए जा सकते है जिसके लिए थोड़ी बहुत इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। परंतु आरंभ में आपको पैसे इन्वेस्ट करने से बचना चाहिए और गुरु ट्रेड 7 में Demo Account क्रिएट करना चाहिए। Demo Account में प्रैक्टिस के लिए 10000 हजार रुपए दिए जाते हैं। इन पैसों की मदद से आप Guru Trade 7 में ट्रेडिंग का अभ्यास कर सकते है।

इसलिए पहले इन पैसे से ट्रेडिंग सीखने का प्रयत्न करे। फिर जब आपको थोड़ी बहुत ट्रेडिंग की जानकारी हो जाए आप 100 रूपये के इन्वेस्टमेंट से गुरु ट्रेड 7 में लाइव ट्रेडिंग आरंभ कर सकते है और रियल पैसे कमा सकते है। Trading के लिए Guru Tarde 7 में निम्न Assit जैसे- Bitcoin,Ethe, Gold आदि है।

इन Assit के chart पर आप Prediction कर सकते है यदि आपका Prediction सही होता है तो आपके पैसे लगभग 2 गुने हो जाएंगे और इसके विपरीत होने पर पैसे डूब जायेंगे। इसलिए सबसे पहले इसकी पूरी जानकारी अर्जित करे उसके पश्चात Trade करे।

Guru Tarde 7 Apk download Kaise kare

Guru Tarde 7 pro Apk download करना बहुत ही आसान है। इसे Play Store से Download किया जा सकता है जिसके लिए नीचे दिए Steps Follow करे।

guru Trade 7 Download kaise kare
guru Trade 7 Apk Download
  • सबसे पहले अपने Mobail में Play Store open कर लीजिए।
  • Plye store खुल जाने के पश्चात serach बार में Guru Trade 7 Pro लिख कर search करे।
  • सबसे ऊपर Guru Tarde 7 pro App दिखाई देगा जिसके बगल में Install का बटन होगा।
  • Install के option पर Click करे।
  • आपके मोबाइल में सफलता पूर्वक Guru Trade 7 Pro Download हो चुका हैं।

Guru Tarde 7 me Acount Kaise banaye (Guru Trade 7 Login)

Guru Trdae 7 में Facebook या Email ID के जरिए Account create कर सकते है।

Guru Trade 7 Account Login kaise kare | guru Trade 7 Login page
Guru Trade 7 me Login kaise kare
  • सबसे पहले Mobail में Guru Tarde 7 ओपन कर लीजिए।
  • ओपन कर लेने के पश्चात नीचे Right कॉर्नर पर Me के option पर Click करे।
  • profile के बगल में sing up ऑप्शन दिखाई देगा उस पर click करे।
  • Email I’d से Sing Up करने के लिए Email ID और password दर्ज करके Sing Up option पर click करे।
  • Facebook से Loging करने के लिए नीचे Loging to Facebook के option पर Click कीजिए।

Guru trade 7 kaise khele

Guru Tarde 7 App में ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको एक Assit का चयन करना पड़ेगा। चालिए इसे साधारण से steps से समझते है।

guru tarde 7 me Trading kaise kare,
Guru tarde 7 me Trading kaise kare
  • Trading करने के लिए सबसे पहले मोबाइल में Guru Trade 7 App ओपन कर लीजिए।
  • उसके पश्चात Assit पर Click करके किसी भी एक Assit का चयन करे।
  • जिसके पश्चात screen पर एक चार्ट show होगा जिसमे एक ग्राफ देखने की मिलेगा।
  • ग्राफ के ऊपर जाने की संभावना में Call बटन पर Click कीजिए।
  • ग्राफ के नीचे जाने की संभावना में Put बटन पर click करे।

जैसे ही ट्रेडिंग में चयन किया गया समय समाप्त होता है। स्क्रीन पर Result दिखाई देगा यदि आपका ट्रेड सही होगा तो पैसे दोगुने हो जाएंगे गलत होने पर पैसे डूब जायेंगे।

Guru Tarde 7 se Withdrawal kaise kare

Guru Tarde 7 से पैसे Paytm में Withdrawal किया जा सकता है। जिसके लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Guru Trade 7 ओपन कर लीजिए।
  • Open हो जाने के पश्चात Me पर Click करे।
  • जहां तीसरे नम्बर में Withdrawal का option दिखाई देगा उस पर Click करे।
  • नए इंटरफेस पर Paytm Nu. और Name दर्ज करने को बोला जाएगा।
  • Paytm Nu. और Name दर्ज करके Verify पर क्लिक करे।
  • जिसके पश्चात नीचे दिए box में Withdrawal Amount दर्ज करे।
  • जरूरी जानकारी भर लेने के पश्चात Withdrawal Request पर click कीजिए।
  • 24 घंटे के अंदर पैसा paytm Account में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

Guru Trade 7 Withdrawal limit

Guru Tarde 7 पर Minimum Withdrawal Limit 300 रुपए रखी गई है। यदि आपके Account में 300 रुपए है तो आप Withdrawal कर सकते है।

वही अगर Guru Tarde 7 Maximum Withdrawal Limit की बात करे तो, Guru Tarde 7 Maixmum Withdrawal Limit 500 रू. निर्धारीत किया गया है।

Guru Trade 7 Real or Fake in Hindi

Guru Trade 7 एक Real Trading App है जिसमें Trading करके सच में पैसे कमाए जा सकते है। इस एप्लीकेशन को अब तक 10M से भी अधिक लोग Download कर चुके है आप इसका Review Play Store में देख सकते है।

Guru Trade 7 customer care number

Guru Trade 7 ने कोई भी official Customer केयर का nu. Published नही किया है। फिर भी यदि आपको उनसे संपर्क करना है तो आप उनको Email के माध्यम से संपर्क कर सकते है इनका Official Email id [email protected] हैं।

बिजगुरुकुल से पैसे कैसे कमाए

एयरटेल पेमेंट बैंक से पैसे कैसे कमाए

Hipi App से पैसे कैसे कमाए

FAQ FOR- Guru Tarde 7 se paise kaise Kamaye

1. Guru Tarde 7 is Legal in India

हमारे देश में इस Type के Trading App के लिए अभी तक कोई प्रतिबंध लागू नहीं किया गया है। इसलिए Guru Tarde 7 India में पुरी तरह से Legal हैं।

2.Guru Trade 7 रेफर करने पर कितने रुपए मिलते है?

Guru Tarde 7 में किसी भी प्रकार का रेफर प्रोग्राम देखने को नही मिलता है। इसलिए इसमें रेफर के कोई पैसे नही मिलते है।

Guru Trade 7 पर एक दिन में कितने रूपये Withdrawal किए जा सकते है?

Guru Trade 7 से एक दिन में 1500 रू. Withdrawal किए जा सकते है।

निष्कर्ष- Guru Trade 7 in hindi

दोस्तो इस पोस्ट में हमने Guru Tarde 7 se paise kaise kamaye की पुरी जानकारी शेयर किया। आशा करते है आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी आप अपना Opinion Comment में जरूर बताएं।

Guru Tarde 7 असली है या नकली, कितने पैसे निकाल सकते है – जानिए पूरी जानकारी – PaisaVasul.in

Guru Trade 7 kya hai | Guru Tarde 7 se paise kaise kamaye | guru Tarde 7 Real or Fake in Hindi | Guru trade 7 pro apk download

Share your love

One comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Join Our WhatsApp Group!