Biznext Kya Hai,Biznext Csp Registration कैसे करे – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Biznext का नाम कुछ दिनो से बहुत ही पॉपुलर हो रहा है। क्योंकि सभी Biznext का उपयोग करके अपने बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कार्य आसानी से कर रहे है।

नमस्ते दोस्तो हमारे ब्लॉग में आपका स्वागत है दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम Biznext kya hai और biznext review In Hindi पर चर्चा करेंगे। तो पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े।

Biznext का नाम कुछ दिनो से बहुत ही पॉपुलर हो रहा है। क्योंकि सभी Biznext का उपयोग करके अपने बैंकिंग क्षेत्र से जुड़े कार्य आसानी से कर रहे है। परंतु आपको पता होना चाहिए इस प्रकार के बहुत से एप्लीकेशन फर्जी होते है जिनमें आपके निजी जानकारी की चोरी होने की संभावना होती है। जिसके परिणाम स्वरूप बैंक अकाउंट खाली भी हो सकता है।

Biznext kya hai | biznext company details | biznext review |
Biznext kya hai

इसलिए अच्छे से रिसर्च करके ही किसी एप्लीकेशन का उपयोग करना चाहिए। Biznext का उपयोग करने से पहले Biznext kya hai पूरी तरह से रिसर्च करे। उसके पश्चात ही इसका उपयोग करना चाहिए। इसलिए चालिए सर्वप्रथम Biznext kya hai पर चर्चा करते है।

BizNext kya hai

Biznext एक B2B बैंकिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। जिसकी मदद से आप मिनी कियोस्क शाखा में के होने वाले सभी कार्य जैसे – पैसे ट्रांसफर, बिल पेमेंट, डीटीएच रिचार्ज, जैस सभी ट्रांजेक्शन आसानी से घर बैठे कर सकते है।

जिसके लिए आप में Biznext सीएसपी सेंटर के रूप में रजिस्टर कर सकते है। और अपना सीएसपी सेंटर ओपन करके अकाउंट ओपन, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बनाने का कार्य कर सकते है।

biznext company details

NameBiznext
RegisteredVK Venture Pvt Ltd.
Founded2011
Co-FounderVipul Kediya
Co-FounderVinay Kediya
Websitehttps://biznext-in./

Biznext के Founder कौन है?

Biznext के फाउंडर विपुल केडिया तथा विनय केडिया है। जिन्होंने 2011 में Vk Venture Pvt Ltd. नाम से Biznext को राजिस्ट्रेड कराया गया था।

Services of Biznext

BizNext पर 10 से भी अधिक Services मुफ्त मिल जाती है जिसकी जानकारी निम्न प्रकार है-

AEPS Services in Biznext

AEPS Services आधार कार्ड के मध्यमा से पैसे निकासी करने की सुविधा प्रदान करता है। Biznext सभी बैंकों से साथ AESP Services पर काम करता है। इसलिए आप Biznext के AEPS सर्विस में सामिल होकर बैंकिंग सर्विस का लाभ ले सकते है। और अपने कस्टमर का पैसे withdrawal कर सकते है। जिसके लिए आपको Biznext हर ट्रांजैक्शन पर कुछ कमिशन भी देगा।

EMI & Cash Collection Service

Biznext 70 से अधिक NBFC कंपनियों के साथ जुड़ा हुआ है। इसलिए लोन का EMI भी Biznext की मदद से जमा किया जा सकता है। जिसके लिए सबसे पहले आपको Bixnext पर रिटेलर के रूप में लॉगिंग करना होगा। फिर EMI कलेक्शन करके हर ट्रांजेक्शन पर कमनीशन Eran कर सकते हो।

Money Transfer

Bixnext पर बिना किसी बैंक अकाउंट के सिर्फ मोबाइल नंबर से पैसे ट्रांसफर किए जा सकते है। जिसके लिए आप Biznext Wallate का उपयोग कर सकते है। परंतु एक बात का ध्यान रखे इसमें एक दिन में सिर्फ 25000 रुपए ही ट्रांसफर किए जा सकते है।

Become an Authorized PAN Card Agent

Biznext की मदद से आप ग्राहक का पैन कार्ड बना सकते है। इसमें आप बिना किसी दस्तावेज के सिर्फ आधार कार्ड की मदद से 2 घंटे के अंदर अपना पैन कार्ड प्रप्त कर सकते है।

Biznext Pre-Paid cards

Biznext ग्राहक को वर्चुवल डेबिट कार्ड भी प्रदान करता है। जिसकी मदद से ग्राहक सभी प्रकार के ट्रांजेक्शन कर सकते है। साथ ही इसे हम नॉर्मल ATM कार्ड की तरह उपयोग कर सकते और इसकी मदद से शॉपिंग, बिल पेमेंट, पैसे निकासी आदि कार्य कर सकते है।

Super Insurance Account

Biznext कोटक बैंक से साथ मिलकर सुपर इंश्योरेंस अकाउंट ओपन करने का फिचर्स प्रदान करता है। जिसमे ग्राहक को 6% का इंट्रेस्ट तथा 25 गुना का तक का इंश्योरेंस मिल जाता है।

Biznext MicroATM

Biznext अपने डिस्ट्रीब्यूटर को मिनि एटीएम मशीन प्रोवाइड करता है। जिसकी मदद से ग्राहक के डेबिट कार्ड से पैसे निकासी किया जा सकता है।

Utility Services

Utility Services की मदद से डिस्ट्रीब्यूटर 100 से भी अधिक प्राकर के बिल का भुक्तान कर सकते है। जिसमे बिजली बिल, डीटीएच रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज, गैस बिल, आदि सामिल है।

Biznext में डिस्ट्रीब्यूटर बन कर आप इन सर्विस का मुफ्त लाभ ले सकते है l

Biznext csp registration

biznext में csp registration करना बहुत ही आसान है जिसे आप नीचे दिए स्टेप फॉलो करके कर सकते है।

  • सर्वप्रथम play Store से Biznext App Download कर लीजिए।
  • उसके पश्चात अपने मोबाइल में बिजनेक्स्ट App open कर लीजिए।
  • जहा पर आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा। उसे भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे वेरिफाई कर लीजिए।
  • जैसे ही नया इंटरफेस खुलता है प्रोफाइल फीड में डिस्ट्रीब्यूटर रजिस्ट्रेशन का आप्शन मिलेगा।
  • जिसमे जरूरी जानकारी भर भर KYC को पूरा कर लीजिए।

कुछ घंटो के बाद आपको डिस्ट्रीब्यूटर का अप्रूवल मिल जायेगा।

FAQ – BizNext kya hai

biznext customer care number

Bixnext एप के आप 02242123111 नंबर पर कॉल करके कस्टमर केयर की मदद ले सकते है।

biznext review

Biznext में अभी तक 10 लाख से अधिक ग्राहक जुड़े चुके है। और इसकी बैंकिंग सेवा लाभ ले रहे है। साथ ही इसे play Store में 4.1 का रेटिंग मिल चुका है। अतः हम निश्चित होकर इसका उपयोग कर सकते है।

एयरटेल बैंक से पैसे कैसे कमाए

लीड्स गुरु से पैसे कैसे कमाए

गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे कमाए

Hipi App से पैसे कैसे कमाए

MintPro से पैसे कैसे कमाए

लीड्स अर्क से पैसे कैसे कमाए

मोबइल से पैसे कैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

Share your love

2 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Join Our WhatsApp Group!