कुछ लोग शेयर मार्केट से होने वाले प्रॉफिट का स्क्रीन शॉर्ट शेयर करते रहते है जिन्हे देखकर सभी के मन में शेयर मार्केट के प्रति रुचि बढ़ने लगी है। परंतु जानकारी के आभाव में शेयर मार्केट से कमाई करना मुश्किल साबित होता है। इसलिए सभी के लिए शेयर मार्केट कैसे सीखे? जानना जरूरी हो जाता है।
क्योंकि यदि आप शेयर मार्केट में बिना सीखे इन्वेस्ट करते है, तो हानि की संभावना अधिक होती है। ऐसी स्थिति में शेयर मार्केट सीखना आवस्यक हो जाता है। ताकि अधिक से अधिक लाभ प्राप्त किया जा सके।
अतः यदि आप सच के शेयर मार्केट सीखना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े इस पोस्ट में शेयर मार्केट कैसे सीखे और शेअर मार्केट सीखने का आसान तरिका की सम्पूर्ण जानकारी दी जाएगी।
शेयर मार्केट कैसे सीखे?(How to Learn Stock market In Hindi)
शेयर मार्केट शिखना मुश्किल कार्य भी नही है यदि आप लगातर कोशिश करते है तो शेयर मार्केट आसनी से सिख सकते है। जिसके लिए शेअर मार्केट से संबंधित कोर्स, बुक, Websites आदि की सहायता ली जा सकती है।
शेयर बाजार सिखने की लिए आप इन माध्यम का उपयोग कर सकते है। परंतु एक बात का ध्यान रखे जब तक आप शेयर बाजार का विश्लेष्ण नही करेंगे आप शेयर बाजार नही सिख सकते।
शेयर मार्केट सीखने के आसन तरीके (best way to learn Stock market In Hindi )
जैसा की हमने बताया शेयर बाजार सिखने के लिए आप बुक, वेबसाईट, कोर्स, यूट्यूब आदि की मदद ले सकते है। इसके अतिरिक्त लगातर ट्रेडिंग का अभ्यास करके शेयर बाजार को आसानी से सीखा जा सकता है।
1.Websites & Apps की मदद से
शेयर मार्केट से संबंधित अनेक वेबसाईट और Apps मौजूद है जिनमें शेयर बाजार से सबंधित जानकारी दी जाती है। जिनकी मदद से शेयर मार्केट की Learnig की जा सकती है। हम नीचे कुछ पॉपुलर Sites और Apps की जानकारी शेयर कर रहें है जिनका उपयोग आप ट्रेडिंग शिखने के लिए कर सकते हैं।
- Websites – Moneycontrol, Select by finology, TickerTap, Investing.com आदि Sites मिल जाएंगी। इसके अतिरिक्त शेयर बाजार से संबंधित बेसिक जानकारी आपको हमारी साइट पर मिल जायेगी।
- Apps – Sharti, Trade Legind, Groww, Upstox, Angle One, Zerodh आदि।
2.Paid Course की मदद से
शेयर मार्केट एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न प्रकार के paid कोर्स प्रोवाइड किए जाते हैं। जिनकी सहायता से शेयर बाजार आसानी से सीखा जा सकता है चुकी इन कोर्सेस में एक्सपर्ट लोगो की सालो की मेहनत छुपी होती है। इसलिए ट्रैडिंग के लिए अच्छी स्ट्रेटीगी भी मिल जाती हैं।
3.Free Course की मदद से
फ्री कोर्सेस के लिए आप You Tube की मदद ले सकते है। you Tube में शेयर बाजार से संबंधित लाखो वीडियो मिल जाएंगे। जिनकी मदद से शेयर बाजार की learning करना आसान हो जाता है।
शेयर बाजार सिखने के लिए you Tube पर आप Vivek Bajaj जी की फॉलो कर सकते है।
4.Book की मदद से
किताबे शेयर बाजार सिखने के लिए सबसे अच्छा साधना मानी जाती है किताबे कम कीमत में उपलब्ध हो जाती है और इनमे मिलने वाला ज्ञान खजाने के सामान होता है। इसलिए शेयर बाजार से संबंधित किताबे पढ़ने की आदत डाले।
शेयर मार्केट से संबंधित किताबे आपको आसानी से Amazon, Filpcard पर उपलब्ध हो जाती है।
5.एक्सपर्ट की मदद ले।
शेयर मार्केट में सफलता प्राप्त करने के लिए आप सफल निवेशक को फॉलो कर सकते है और उनके शेयर बाजार में निवेश की रणनीति को फॉलो करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है। उनका अनुभव शेयर बाजार के उतार चढ़ाव को समझने में काफी मदद करती है।
6.प्रतिदिन अभ्यास करे
शेयर बाजार का आप जितना अधिक विश्लेष्ण करेंगे उतना ही अधिक अनुभवी होते चले जाएंगे। इसलिए प्रतीदिन कम से कम 10 शेयर कर विश्लेषण जरूर करे और उसका नोट्स तैयार करे जो हमेशा आपके काम आयेगी।
दोस्तो शेयर बाजार में investment करने के लिए डीमेट अकाऊंट की आवस्यकात पड़ती है Angle one एक लोकप्रिय डिस्वाउंट ब्रोकर है। जिसमे फ्री में Demat account open किया जा सकता है इसमें आपको ब्रोकरेज भी नही देना पड़ेगा। इसलिए यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते है तो Angle one में Demat Account open कर सकते है।
✅ Click Here And Open Free Demat account
शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगता है?
शेयर मार्केट सागर के समान है जिसकी गहराई का अंदाजा लगा पाना संभव नहीं है इसलिए शेयर मार्केट में आप जितना अधिक समय देंगे उतने ही अधिक अनुभवी होते चले जायेंगे।
FAQ – शेयर मार्केट सीखने के शानदार तरीके
शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते है?
Share market में पैसे लगाने के कोई लिमिट नही है। शेयर बाजार में 10 रू. से लाखो रुपए तक की शेयर खरीद सकते है।
शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाया जाता है?
शेयर मार्केट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरुरत पड़ती हैं। बिना डीमैट अकाउंट के शेयर बाजार में इन्वेस्ट नही कर सकते।
✅ Ceat Share Price Target 2024, 2025, 2026, 2030 संपूर्ण जानकारी
निष्कर्ष – शेयर बाजार कैसे सीखे?
दोस्तो इस पोस्ट में हमने शेयर मार्केट कैसे सीखे कि जानकारी शेयर किया आशा करते है, आपको पोस्ट पसंद आया होगा आप अपना ओपनियन कॉमेंट में जरूर बताएं।
शेयर मार्केट कैसे सीखे? | शेअर मार्केट सीखने का सबसे बढ़िया तरिका
मार्केट कैसे सीखे? | शेअर मार्केट सीखने का सबसे बढ़िया तरिका | शेयर मार्केट सीखने में कितना समय लगता है? How to Learn Stock market In Hindi | Best way to learn Stock market In Hindi