Facebook Se Affiliate Marketing Kaise Kare | affiliate marketing meaning in hindi, Facebook par Affiliate Product Pramot kaise kare | फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें
नमस्ते दोस्तो हमारे ब्लॉग Paisavasul.in में आपका स्वागत हैं। यदि आप भी Facebook का उपयोग करते है, और फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे की जानकारी की तलाश में है, तो इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े। आज इस पोस्ट में हम Facebook Se Affiliate Marketing Kaise Kare पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं।
फेसबुक की यूजर्स की संख्या बढ़ने के साथ ही फेसबुक पर Earning के तरीके भी बढ़ते चले जा रहे है। आज फेसबुक के यूजर्स की सख्या 5 बिलियन हो चुकी है। जिसके कारण फेसबुक पर अपने बिजनेस को प्रमोट करना बहुत ही आसान हो गया है।

दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम आपके साथ फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें जानकारी शेयर करने वाले है। Facebook पर बहुत बड़ी ऑडियंस होने के कारण Affiliate Marketing करना बहुत ही आसान हो गया है। जिनको फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग करना आता है। लाखो रू. तक Earning कर रहे है।
Affiliate Marketing kya hai (affiliate marketing meaning in hindi)
दोस्तो आपने कभी ना कभी Affiliate Marketing का नाम तो सुना ही होगा। एफिलिएट मार्केटिंग में हम दूसरो के प्रोडक्ट को प्रमोट करते है। और हमारे द्वारा जब कोई वह प्रोडक्ट खरीदता है, तो हमे उसके कीमत की दर से कुछ कमीशन मिलता है। जिसे एफिलिएट कमीशन कहा जाता है। इस तकनीक को Affiliate Marketing कहा जाता है।
दोस्तो मार्केट में जितने भी Company’s है। लगभग सभी का अपना Affiliate program होता है। क्योंकि इससे कंपनी को बहुत ही फायदा होता है। उनको अपने प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए जायदा पैसे खर्च नही करने पड़ते है। और उनकी बिक्री भी अच्छी हो जाती है। जिसमे से कुछ परसेंट कमीशन वे हमे प्रदान करते है।
दोसतो इसमें कंपनी को फायदा होता ही है, इसके साथ हमारी अच्छी कमाई हो जाती है। क्योंकि कंपनी हमे इसका बहुत ही अच्छा कमीशन प्रदान करता है। कुछ कंपनी तो 80% तक कमीशन प्रदान करती हैं।
फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग करना बहुत ही आसान है। दोस्तो आपको जानकारी तो ज़रूर होगी जहा पर भीड़ होती है, वहां बिजनेस करना उतना ही आसान होता है। फेसबुक का ऑडियंस नेटवर्क बहुत ही बड़ा है। वर्तमान में फेसबुक पर प्रतिदिन एक्टिव यूजर्स की संख्या 3 बिलियन के करीब है। जिन्हे हम आसानी से इंगेज कर सकते है।
Facebook par Affiliate Product Pramot kaise kare
दोस्तो फेसबुक पर एफिलिएट मार्केटिंग आरंभ करने से पहले, लोगो को हमसे जोड़ना होगा। ताकि हम उनसे सीधे कनेक्ट हो सके। उन्हें प्रोडक्ट खरीदने के लिए इंगेज कर सके। जिसके लिए हमे फेसबुक ग्रुप या पेज की जरुरत पड़ेगी। ग्रुप या पेज के जरिए हम अपने यूजर्स से सीधे जुड़ सकते है। चलिए हम आपके साथ फेसबुक ग्रुप से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे जानकारी साझा करते है।
Facebook Group se Affiliate Marketing kaise kare
Facebook पर Affiliate Marketing से Earning करने के लिए हमे फेसबुक ग्रुप या पेज की आवश्यकता होती है। क्योंकि नॉर्मल अकाउंट पर हम सिर्फ 5000 लोगो से जुड़ सकते है। परंतु ग्रुप पर हम असीमित लोगो से जुड़ सकते है।
फेसबुक पर ग्रुप बनाना बहुत ही आसान है। फेसबुक पर ग्रुप बनाने से पहले हमे एक टॉपिक का चयन कर लेना चाहिए। दोस्तो हमे उसी टापिक का चयन करना चाहिए, जिसका हमे अच्छे से जानकारी हो।
टापिक का चयन बहुत ही समझदारी से करना चाहिए। हमे उन्हीं टापिक का चयन करना चाहिए, जिस टॉपिक के लिए हम आसानी से Contant क्रिएट कर सके। इसके अतिरिक्त हमारे Niche से संबंधित Affiliate product भी आसानी से मिल सके।
Niche का चयन कर लेने के पश्चात हमे अपना एक फेसबुक ग्रुप क्रिएट कर लेना है। Facebook Group का नाम हमेशा यूनिक रखे। जिसे आसानी से Serach किया जा सके। ग्रुप क्रिएट करने के पश्चात उसे पूरी तरह से setp करना ना भूले। Facebook Group पर अपना Thumbale और Logo जरूर लगाए।
Facebook ग्रुप को पूरी तरह setp करने के पश्चात हमे अपने ग्रुप में प्रतिदिन 3 से 4 पोस्ट करना चाहिए। हमे Starting में फेसबुक ग्रुप पर Affiliat Marketing नही करना चाहिए। इससे फेसबुक ग्रुप की ग्रोथ रूक सकती है।
जब फेसबुक ग्रुप पर 10k से अधिक मेंबर जुड़ जाते है। हम Affiliate प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं। Affiliate product के लिए हम Amazon की सहायता ले सकते है।
Facebook Page se Affiliate Marketing kaise kare
Facebook Group की तुलना में Facebook Page पर Affiliate Marketing करना आसान होता है। फेसबुक पेज पर यूजर्स अधिक एक्टिव रहते है। जिसके चलते कन्वर्जन अधिक रहता है।
फेसबुक पेज पर Affiliate Marketing करने के लिए हम 80,20 का नियम फॉलो कर कर सकते है। अर्थात फेसबुक पेज पर हमे 80% यूनिक कॉन्टेंट शेयर करना चाहिए। तथा 20% Product Review शेयर करना चाहिए।
फेसबुक पेज पर हम Story के मध्यम से भी Affiliate product प्रमोट कर सकते है। इसके लिए पेज पर कम से कम 4 से 5 स्लाइड का story Creat करे। और बीच में Product का लिंक शेयर करे।
Facebook Ads se Affiliate Marketing kaise kare
Facebook पर हम Ads Run कर सकते है। और उनकी मदद से Affiliat product प्रमोट कर सकते है। परंतु हमे फेसबुक पर डायरेक्ट Ads से प्रोडक्ट प्रमोट नही करना चाहिए।
Facebook पर हमे पहले एक पेज क्रिएट करना चाहिए। और उसके माध्यम से Ads लगाना चाहिए। जिससे हमारे फेसबुक पेज पर फॉलोवर्स भी बढ़ेंगे। जिससे पैसे की भी बचत होगी।
क्या फेसबुक एफिलिएट मार्केटिंग की अनुमति देता है?
फेसबुक पर एफलिएट मार्केटिंग किया जा सकता है। परंतु एफिलिएट लिंक प्रमोट करते समय फेसबुक के नियमों का उलग्न ना करे। अन्यथा आपका फेसबुक अकाऊंट डिलीट कर दिया जायेगा।
क्या मैं फेसबुक विज्ञापनों से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकता हूं?
फेसबुक पर एड्स रन करके एफीलिएट प्रोडक्ट प्रमोट किया जा सकता है। परंतु एक बात का हमेशा ध्यान रखे डॉयरेक्ट Affiliate लिंक को Ads के जरिए प्रमोट ना करे। एक ब्लॉग या लैंडिंग पेज का निर्माण करे तथा उसी के अनुरूप प्रोडेक्ट प्रमोट करे।
मैं फेसबुक पर अमेज़न एफिलिएट लिंक कैसे पोस्ट करूं?
अमेजन प्रोडक्ट फेसबुक पर प्रमोट करने के लिए सर्वप्रथम एक Niche का चयन करे, और उसके अनुरूप फेसबुक पर पेज और ग्रुप का निर्माण करे। और प्रतिदान क्वालिटी कॉन्टेंट पोस्ट करे। जब आपके पेज पर अच्छे फॉलोवर्स हो जाए। अपना अमेजन प्रोडक्ट का लिंक शेयर करे।
FAQ – फेसबुक से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें?
एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?
Affiliate Marketing पर कमाई की कोई सीमा सीमा नहीं है। हम जितना मेहनत कर करते है। उसी की अनुरूप कमाई होती है। Affiliate Marketing से हम 5000 रू. से लाखो रुपए तक Eran कर सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा कंटेंट कौन सा है?
एफीलएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा कंटेंट सॉफ्टवेयर से संबंधित है। क्योंकि इसमें सबसे अधिक एफीलिएट कमीशन मिलता है। सॉफ्टवेयर से संबंधित प्रोडक्ट पर 90% तक का कमिशन मिलता है।