शेयर चैट पर पैसे कब मिलते हैं? | sharechat par kitne followers par paise milte hain – जानिए पूरी सच्चाई

जैसा कि सभी को पता है Share Chat एक सोशल मीडिया नेटवर्क है। जिसके यूजर्स की संख्या वर्तमान में 100M से भी अधीक है। और इतनी बढ़ी ऑडियंस के कारण शेयर चैट पर पैसे कमाने के अनेक साधन भी उपलब्ध है।

नमस्ते दोस्तो हमारे ब्लॉग Paisavasul.in में आपका स्वागत है। दोस्तो आज इस पोस्ट में हम ShareChat par kitne followers par Paise milte hain की जानकारी शेयर करने जा रहे है। यदि पोस्ट अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे।

Share Chat एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया platform है। जिसके यूजर्स की संख्या वर्तमान में 100M से भी अधीक है। और इतनी बढ़ी ऑडियंस होने के कारण शेयर चैट पर पैसे कमाने के अनेक साधन भी उपलब्ध है।

परंतु अधिकतर लोगों को शेयर चैट पर पैसे कब मिलते है? की जानकारी नहीं है। इसलिए शेयर चैट का उपयोग अक्सर स्टेटस और स्टोरी डाउनलोड करने के लिए करते है। लेकिन जिनको sharechat se paise kaise kamaye के विषय में जानकारी है वे शेयर चैट से तगड़ी कमाई करते है।

यदि आपको भी sharechat se paise kaise kamaye कि जानकारी चाहिए। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े आज के इस पोस्ट Share Chat se paise kaise kamaye और ShareChat par kitne followers par Paise milte hain से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी जाएंगी।

ShareChat par kitne followers par Paise milte hain
ShareChat par kitne followers par Paise milte hain

Post Summary

शेयर चैट से पैसे कब मिलते है?

Share Chat में किसी भी प्रकार का Monetization फिचर्स उपलब्ध नहीं है। इसलिए शेयर चैट से डॉयरेक्ट पैसे नही कमाए जा सकते। परन्तु आप अपने दोस्तो को शेयर चैट में आमंत्रित करके कमाई कर सकते है। यदि आप किसी एक दोस्त को शेयर चैट में आमंत्रित करेंगे तो आपको 20 से 40 रू. का रीवार्ड मिल जायेगा जिसे आप अपने बैंक एकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है।

इसके अतिरिक्त शेयर चैट पर आप एफिलिएट मार्केटिग करके पैसे कमा सकते है।

Share Chat par kitne followers par Paise milte hain

कुछ लोग शेयरचैट पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए? सर्च करते रहते है। तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि Share Chat फॉलोअर्स के लिए कोई पैसे नही देता है। और ना ही शेयर चैट पर Monetization की सुविधा है। शेयर चैट से पैसे कमाने के लिए आपको रेफर & अर्न, एफीलिएट मार्केटिंग जैसे तरीको पर निर्भर रहना पड़ेगा।

Share Chat में फॉलोअर्स की संख्या जितनी अधिक होगी उतने अधिक पैसे कमाए जा सकते है। परन्तु आरंभ में 10 हजार फॉलोअर्स भी पर्याप्त है। यदि आपके शेयर चैट पर 10 हजार फॉलोवर्स है तो आप एफीलिएट मार्केटिंग, रेफर & अर्न, स्पॉन्सरशिप जैसे तरीको का उपयोग करके आसानी से 10 से 15 हजार रुपए तक कमा सकते है।

शेयर चैट पर 10K फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

शेयर चैट में पैसे कमाने का कोई डायरेक्ट साधन उपलब्ध नही है। इसलिए शेयर चैट पर कमाई करना थोड़ा मुश्किल साबित होता है। परंतु जब शेयर चैट पर 10k Followers पूरे ही जाते है। तो आप रेफर का कार्य कर सकते है। और 5 से 10 हजार रूपए तक आसानी से कमा सकते है।

शेयर चैट पर 50K फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

50k फॉलोवर्स पर आसानी से 20 से 30 हजार रूपये कमाए जा सकते है। जिसके लिए आप शेयर चैट में ग्रुप प्रमोशन, एफीलिएट मार्केटिंग जैसे कार्य कर सकते है।

शेयर चैट पर 100K फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

जब शेयर चैट में 100k Followers हो जाते है। आप ब्रांड्स से Sponsorship के लिए संपर्क कर सकते और उनके साथ कार्य करके कमाई कर सकते। यदि अच्छे ब्रांड मिल जाते है तो 100K फॉलवर्स पर शेयर चैट से 60 से 70 हजार रुपए तक हर महीने कमाए जा सकते है।

शेयर चैट पर 1M फॉलोअर्स होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

1M बहुत बडी संख्या होती है। इसलिए जब आप शेयर चैट में 1M फॉलोअर्स जोड लेते है, बड़े बड़े कंपनी से आपको sponsorship offer’s मिलने लगते है। जिसके लिए आप 30 से 50 हजार रुपया तक चार्ज कर सकते है। और हर महीने लाखो रुपए तक की कमाई कर सकते है।

Chart – शेयर चैट पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

शेयर चैट फॉलोवर्सकितने पैसे मिलते हैं
10K Follwores 5 से 10 हजार रूपए
50K Follwores20 से 30 हज़ार रुपए
100K Follwores70 से 80 हज़ार रुपए
10K Follwores1 से 2 लाख रुपए
ShareChat par kitne followers par Paise milte hain

दोस्तो शेयर चैट से होने वाले कमाई का सटिक अनुमान लगा पाना संभव नहीं है। ऊपर दिए गया जानकारी अन्य क्रिएटर के अनुमान से दिया गया है।

List – sharechat se paise kaise kamaye

  • एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
  • रेफर एंड अर्न से पैसे कमाए
  • Sponsorship से पैसे कमाए
  • ग्रुप प्रमोट करके पैसे कमाए
  • ब्लॉग प्रमोट करके पैसे कमाए

शेयर चैट पर आप इन विभिन्न तरीकों से कमाई कर सकते है।

शेयरचैट पर पैसे कमाने के लिए कितने फॉलोअर्स चाहिए?

वैसे तो फॉलोअर्स की संख्या जितनी अधिक होगी शेयर चैट से पैसे कमाने में आपको उतनी ही आसानी होगी, फिर भी एक अनुमान लेके चले तो शेयरचैट पर पैसे कमाने के लिए कम से कम 10 हजार फॉलोअर्स होने ही चाहिए। जिसके पश्चात आप थोड़ी बहुत कमाई कर सकते है।

शेयर चैट पर कितना पैसा मिलता है

जैसा की हमने पहले ही बताया है शेयर चैट में कॉन्टेंट को मोनेटाइज करने का कोई भी फिचर्स नही है इसलिए शेयर चैट कोई पैसे नही देता हैं। परंतु शेयर चैट पर एफीलिएट मार्केटिंग, प्रमोशन जैसे तरीको का उपयोग करके आसानी लाखो रूपये तक कमाए जा सकते है।

शेयर चैट से कितने पैसे कमाए जा सकते है।

शेयर चैट पर कमाई की कोई सीमा नही है। आप जितना अधिक मेहनत करते है। उतनी अधिक मात्रा में कमाई कर सकते है।

शेयर चैट पर फॉलो करने से क्या होता है?

जब भी आप शेयर चैट या किसी भी सोशल मीडिया पर किसी को फॉलो करते है। तो आप उसकी फॉलो लिस्ट में सामिल हो जाते है। और जब भी वह व्यक्ति कोई नया पोस्ट अपलोड करता है। आपको उसका नोटिफिकेशन प्राप्त होता है। इसलिए आप जिस प्रकार का पोस्ट देखना पसन्द करते है। उन्हे शेयर चैट में फोलो कर सकते है।

क्या शेयरचैट फ्री ऐप है?

शेयर चैट निशुल्क सेवा देने वाली सोसल मिडिया प्लेटफ्रॉम है जिसके उपयोग पर कोई पैसे नही लगते है। इसलिए आप निश्चिन्त होकर शेयर चैट का उपयोग कर सकते है।

क्या शेयरचैट पर चैट करना सेफ है?

शेयर चैट को भारतीय कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है, जिसमे यूजर्स की निजी जानकारी का विशेष ध्यान रखा जाता है। इसलिए आप निश्चिन्त होकर शेयर चैट का आनन्द ले सकते है।

FAQ – शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए

शेयर चैट लाईक पर कितने पैसे देता है?

शेयर चैट लाईक पर कोई पैसे नही देता है। और सायद भविष्य में भी लाईक के लिए कोई पैसे नही देगा।

शेयर चैट पर कितने व्यूज पर पैसे मिलते है?

शेयर चैट व्यूज के लिए कोई पैसे नही देता है। परंतु यदि आप एफीलिएट मार्केटिंग करते है। तो आपको व्यूज पर पैसे मिल सकते है।

निस्कर्ष – शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए

दोस्तो इस पोस्ट में हमने आपको शेयर चैट से पैसे कैसे कमाए की जानकारी शेयर किया। आशा करते है, आपको पोस्ट पसंद आया होगा। आप अपना ओपनियन कॉमेंट में जरूर बताएं।

Share your love

3 Comments

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Join Our WhatsApp Group!